Nature

भारी मात्रा में चरस सहित 3 नेपालीनागरिक गिरफ्तार

भारी मात्रा में चरस सहित 3 नेपाली

नागरिक गिरफ्तार





बहराइच गुरुवार की शाम कस्बे से सटे क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय जमुनहा व मादकपदार्थ नियंत्रण ब्यूरो नेपालगंज के जवानों ने रुपईडीहा प्रवेश के पूर्व ही 2 महिलाओं सहित 1 पुरूष को 3 किलो शुद्ध नेपाली चरस सहित गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बांके के डीएसपी व पुलिस प्रवक्ता मधुसूदन न्यौपाने ने बताया कि शाम के धुंधलके का लाभ उठाते हुए ये तीनो लोग सहज रूप में बार्डर पर कर रुपईडीहा जाने वाले थे इसके पूर्व ही इन तीनों को रोककर इनके बैग चेक किये गए। बैग में नेपाल उत्पादित कुल 3 किलो चरस बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि नेपाल के कर्णाली प्रदेश के विभिन्न जिलों में चरस का उत्पादन होता है। भारत मे यह बिकने पर 10 गुना लाभ देती है। पूछने पर इन लोगों ने बताया कि हम लोग यह चरस दिल्ली ले जाने वाले थे। यह सीजन मादकपदार्थ तस्करी के लिए मुफीद माना जाता है। जैकेट में भी छिपा कर लायी जा रही चरस कई बार पकड़ी भी जा चुकी है। तीनों की पहचान जिला सुर्खेत के सिमता निवासी वीरेंद्र हमाल व दीपा बुढ़ा व जिला जाजरकोट निवासिनी खिमा खत्री के रूप में हुई। है। तीनों को चरस सहित अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु नेपालगंज स्थित एसपी कार्यालय बांके भेज दिया गया है।
के के गुप्ता 

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature