Nature

यूपी में पहले चरण में 57 फीसदी से ज्यादा मतदान, 58 सीटों पर 623 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद

यूपी में पहले चरण में 57 फीसदी से ज्यादा मतदान, 58 सीटों पर 623 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद



पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई। इन सीटों पर कुल 623 प्रत्याशी लड़ रहे हैं, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं. यानी कि इन 623 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में लॉक हो गई।


58 फीसदी वोटिंग

शाम 6 बजे तक 58 विधानसभा सीटों पर 58.25 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान कैराना में हुआ. यहां 65.3% मतदान हुआ. सबसे कम वोटिंग साहिबाबाद में हुई. यहां 38% मतदान हुआ।

किस जिले में कितनी वोटिंग हुई

आगरा- 58.02 फीसदी
अलीगढ़-57.25 फीसदी
बागपत-61.25 फीसदी
बुलंदशहर-60.57 फीसदी
गौतमबुद्धनगर-53.48 फीसदी
गाजियाबाद-52.43 फीसदी
हापुड़-60.53 फीसदी
मथुरा-59.34 फीसदी
मेरठ-58.97 फीसदी
मुजफ्फरनगर-62.09 फीसदी
शामली-66.14 फीसदी

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature