Nature

एक ही समुदाय से प्रत्याशी घोषित कर विपक्षी दलों ने भाजपा की राह की आसान




एक ही समुदाय से प्रत्याशी घोषित कर विपक्षी दलों ने भाजपा की राह की आसान - हनीफ़ 

प्रकाशनार्थ 



लखनऊ 2 फरवरी 2022 राजनीति में 30 वर्षो के लंबे संघर्षों के बाद 171 पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी क्रांतिकारी नेता मो0 हनीफ खान ने आज कलेक्ट्रेट कचहरी पहुंचकर अपना चुनाव नामांकन पत्र दाखिल किया, पर्चा दाखिल करने से पूर्व श्री खान ने सुप्पा कब्रिस्तान जाकर अपने माता-पिता को नम आंखों से याद किया, वहीं नामांकन के बाद श्री खान कैम्पल रोड स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय लोगों व समर्थकों ने फूल मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया।

कार्यालय पर उपस्थित समर्थकों को संबोधित करते हुए, श्री खान ने कहा कि पूरी विधानसभा मेरे संघर्ष और त्याग से परिचित है जिस दल में रहकर मैंने 28 वर्ष जनता की सेवा की उस दल ने तो मुझे मेहनताना नहीं दिया किंतु मुझे विश्वास है,
कि अब जनता चुनाव में जीत दिलाकर मुझे मेरा मेहनताना देगी, उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों के व्यापक संघर्ष से मैंने इस सीट पर भाजपा के विरुद्ध चुनावी माहौल खड़ा किया है, यही कारण है कि मुझे जीतता देख सभी दलों ने मेरी लड़ाई कमजोर करने के लिए और भाजपा को मजबूत करने के लिए लामबंद होकर एक ही समुदाय से ठेकेदार प्रवृत्ति के प्रत्याशियों की घोषणा की है, श्री खान ने कहा कि जनता इन दलों की सांठगांठ को समझ रही है मेरी जीत के साथ चुनावी नतीजे इन दलों को आईना दिखाने वाले होंगे। 

इस अवसर पर हसीन अहमद खान, शायर रफत शायदा सिद्दीकी, सुजाता सिंह, हाफिज गुलाम सुभहानी, अनीसा (रानी), अनिल शुक्ला, कारी फखरुद्दीन, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद हाशिम सिद्दीकी, हसीना खातून, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता व परवेज आलम खान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थ
अकील अहमद की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature