Nature

उधार सामान ना देने पर उपरोक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए दुकानदार से की मारपीट - पीड़ित का आरोप


उधार सामान ना देने पर उपरोक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए दुकानदार से की मारपीट - पीड़ित का आरोप 

पुलिस चौकी पर सूचना देने के बाद भी उपरोक्त लोगों पर नहीं हुई कोई कार्यवाही।


                                                                               फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के पनी मुहल्ला निवासी मोहम्मद हनीफ ने एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 22 फरवरी सन 2022 को समय लगभग 5:30 बजे शाम को पीड़ित अपनी दुकान पर बैठा हुआ था उन्होंने बताया कि तभी दुकान पर तबरेज वारसी उर्फ टीलू व उसका भाई शीलू वारसी अचानक दुकान पर आ पहुंचे और उधर सामान मांगने लगे उन्होंने बताया कि पीड़ित के मना करने पर कि वह उधार सामान नहीं दे पाएगा पहले पिछला हिसाब चुकता करो इतना सुनते ही दोनों शख्स आग बबूला हो गए और गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए वहीं पीड़ित की दुकान में तोड़फोड़ की और पीड़ित व पीड़ित के परिवार को अपनी पत्रकारिता का रौब दिखाते हुए फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी दी व पीड़ित के परिवार को जान से मारने की धमकी दे डाली और कहा कि यदि तुमने सामान देने से मना कर दिया तो ना तो तुम्हारा परिवार सुरक्षित रहेगा और ना तुम सुरक्षित रहोगे मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता वहीं उक्त घटना से पीड़ित परिवार डरा व सहमा हुआ है उन्होंने बताया कि उक्त मामले की सूचना मुराईंन टोला पुलिस चौकी में लिखित शिकायत की गई थी परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई है उन्हें डर है कि उपरोक्त व्यक्ति कहीं उनके परिवार को कोई हानि ना पहुंचा दें उन्होंने बताया कि यदि उक्त मामले में उनकी सुनवाई नहीं होती है तो वह पुलिस अधीक्षक से मिलकर उपरोक्त लोगों की शिकायत करेंगे पीड़ित ने बताया कि मुझे न्याय चाहिए।
रिपोटर के के गुप्ता

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature