Nature

देश के चौथे स्तम्भ को लगातार किय जा रहा परेशान और लगातार मिल रही धमकी

देश के चौथे स्तम्भ को लगातार किय जा रहा परेशान और लगातार मिल रही धमकी
  
शिवम सिंह  बेनकाब भ्रष्टाचार राष्ट्रीय समाचार पत्र जिला संवाददाता बहराइच
कहीं हत्या कराने का प्रयास तो कहीं झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी


मामला बहराइच जिले के तहसील ब्लाक महसी के ग्राम पंचायत पूरे हिन्दू सिंह का है जहां लगातार भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पेपर से जिला ब्यूरो चीफ विवेक शुक्ला और सरकार द्वारा मान्यता

 प्राप्त संगठन से पत्रकार विवेक शुक्ला को कुछ लोगो द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है इसकी सिकायत पत्रकार द्वारा थाना हरदी से कि गई फिर भी पत्रकार को जान का खतरा बना है कुछ लोगों दबंगो


 ने कहा कि विवेक शुक्ला की हत्या हो सकती है आप उनके साथ मत रहना नहीं तो आपकी हत्या हो जाएगी इस तरह लगातार धमकी


 दबंग लोगो द्वारा पत्रकार को दी जा रही है पत्रकार को दबंग रमेश कुमार मौर्य, गोकुल मौर्य, जितेंद्र मौर्य, राम नारायण दुबे, नीलम देवी द्वारा मान्यता प्राप्त संगठन के


 पत्रकार परेशान किया जा रहा है और उन लोगो द्वारा लगातार कहा जाता है कि आपकी झूठे मुकदमे में फंसा देने जिससे आपकी

 पत्रकारिता दुनिया से चली जाएगी और आप जेल में सड़ जाएंगे इस तरह धमकी आए दिन पत्रकार को मिल रही है और पत्रकार की हत्या करने का इन लोगो द्वार प्रयास



 किया जा रहा है अगर पत्रकार की हत्या होती हैं तो यही जिम्मेदार होंगे इस लिए आज पत्रकार इस मामले को अधिकारियों को अवगत करा रहा है कूच दिन पूर्व पत्रकार के निवास पर बड़ा हमला हुआ था पत्रकार के घर में घुसकर पूरे


 परिवार को बुरी तरीके से मारा था पिता की हड्डी तोड़ी मा को मारा मा के बाल खींचकर सड़क पर पटक दिया छोटे छोटे बच्चो को भी मारा पीटा इसकी बात जब पत्रकार को परिवार वालो ने बताया पत्रकार उस समय नानपारा कवरेज करन गया था जब इसकी जानकारी मिली तो पत्रकार ने एसपी को फोन के माध्यम से अवगत कराया तब पुलिस पहुंची तब जाकर परिवार की जान बचाई नहीं तो वह लोग चाकू बंदूक लेकर आए थे हमला करने पूरी कोसिस से लेकिन पुलिस भगवान बनकर आई तब पत्रकार का परिवार बचा लेकिन उन लोगो द्वारा पत्रकार की रहने वाली जिससे खेती करता था उसमें लाही लगी थी उसको उखाड़ कर चौपट कर दीया पत्रकार का पूरा परिवार सदमे में परिवार ने तहरीर थाने पर दी जिसमें सिर्फ धारा 323,504,506,427, ही लगा है पत्रकार मांग करता है कि धारा 325,452, बढ़ाकर उन लोगो पर उचित कार्यवाही की जाए क्योंकि पत्रकार का परिवार डर में है कभी भी उन लोगो द्वारा बड़ा हमला हो सकता है अगर पत्रकार या उनके परिवार वालों को कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा क्योंकि पुलिस अभी तक दबंगों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की है और दबंग लोग बाहर ही घूम रहे है और बराबर पत्रकार और उनके साथी को धमकी दे रहे हैं क्या यही है देश की कानून व्यवस्था की देश के चौथे स्तंभ पत्रकार को भी नहीं मिल रहा है सुरक्षा

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature