Nature

चुनाव में मतदान को एक पखवाड़ा ही शेष बचे हैं ऐसे में इतने काम सम य मैं प्रत्याशी कैसे प्रत्येक मतदाता तक पहुंचेंगे इसे लेकर उनमें दुविधा की स्थित है प्रत्याशी तथा उनके समर्थक शर्तों के साथ आउटडोर बायनडोर मीटिंग या

श्रावस्ती केके गुप्ता के साथ कमला देवी गुप्ता की रिपोर्ट विधानसभा चुनाव में मतदान को एक पखवाड़ा  ही शेष बचे हैं ऐसे में इतने काम सम य मैं प्रत्याशी कैसे प्रत्येक मतदाता तक पहुंचेंगे इसे लेकर उनमें दुविधा की स्थित है प्रत्याशी तथा उनके समर्थक शर्तों के साथ आउटडोर बायनडोर मीटिंग या



 रेलिया कर सकेंगे यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी श्रावस्ती श्रीमती नेहा प्रकाश ने बताया कि भारत  निर्वाचन आयोग द्वारा  को रोना के घटते मामलों को देखते हुए नया निर्देश जारी किया है इसके अंतर्गत साइकिल मोटरसाइकिल वाहन रैली जुलूस पूर्व की तरह प्रतिबंधित रहेंगे डोर टू डोर प्रचार के अंतर्गत 20 व्यक्तियों के संख्या पहले की तरह जारी रहेगी रात्र 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक प्रचार अभियान के संबंध में प्रतिबंध पूर्व वत जारी रहेंगे आउटडोर वाइन डोर बैठक वा रैलियों के संबंध में शर्त के साथ छूट दी जाएगी मैदानों का आवंटन समान रूप से ईसुविधा पोर्टल पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा मैदान में प्रवेश व निकास के लिए एक से अधिक रास्ते होने चाहिए सभी प्रवेश द्वारों पर पर्याप्त सैनिटाइजर हुआ थर्मल स्क्रीन के पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए यहां कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन होना चाहिए

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature