Nature

यूक्रेन तथा रूस के बीच छिड़ी लड़ाई में भारतवर्ष के एक छात्र के रूस द्वारा किए गए मिसाइल हमले से मौत हो गई है जिसको टीवी चैनल पर देखते हुए इकौना कस्बा के निवासी सद्दाम रानी का परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है

श्रावस्ती केके गुप्ता की रिपोर्ट यूक्रेन तथा रूस के बीच छिड़ी लड़ाई में भारतवर्ष के एक छात्र के रूस द्वारा किए गए मिसाइल हमले से मौत हो गई है जिसको टीवी चैनल पर देखते हुए इकौना कस्बा के निवासी सद्दाम रानी का परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है 



ज्ञातव्य हो कि सद्दाम राय ने मेडिकल पढ़ने के लिए यूक्रेन गए हुए थे उनका इसी वर्ष मेडिकल की पढ़ाई भी खत्म होने वाले  थी लेकिन यूक्रेन और  रूस में  संघर्ष होने लगा जिस में रूसी सैनिकों ने यूक्रेन में मिसाइल द्वारा हमला करके कई शहरों को तबाह कर दिया है इस तबाही का मंजर विभिन्न देशों के छात्र देख रहे हैं इसी में से श्रावस्ती जनपद के 5 छात्र दहशत से परेशान हैं  वह छात्र कई किलोमीटर पैदल चलकर रोमानिया के  बं करो मैं शरण लिए हुए हैं यूक्रेन रूस  बीच हो रहे संघर्ष को देखते हुए




 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय मीटिंग की है एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया तथा जनरल वीके सिंह को भारतीय छात्रों को लाने के लिए एवं छात्रों की संख्या जानकारी हेतु यूक्रेन को भेजा है ऑपरेशन गंगा के तहत इंडियन एयरलाइंस के विमान द्वारा कुछ भारतीय छात्रों को वापस लाया गया है जो छात्र वहां पर फंसे हुए हैं उनको भी लाया जा रहा है यूक्रेन हालात को देखते हुए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है जनरल वीके सिंह  तथा ज्योतिराज सिंधिया  केंद्रीय मंत्री भारत सरकार पोलैंड हंगरी रोमानिया  आदि देशों में पहुंचकर ऑपरेशन गंगा के तहत फंसे हुए भारतीय छात्रों को लाने का प्रयास कर रहे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature