Nature

गिलौला के अंतर्गत गिलौला कस्बे से सटा हुआ ग्राम पंचायत तिलकपुर मोर के बाशिंदों को विद्युत आपूर्ति के लिए बांस बल्ली का सहारा लेना पड़ रहा है

श्रावस्ती केके गुप्ता की रिपोर्ट विद्युत उप केंद्र गिलौला के अंतर्गत गिलौला कस्बे से सटा हुआ ग्राम पंचायत तिलकपुर मोर के बाशिंदों को विद्युत आपूर्ति के लिए बांस बल्ली का सहारा लेना पड़ रहा है तकरीबन 18 वर्षों के आसपास से यहां के बाशिंदे विद्युत उप केंद्र गिलौला पर कार्यरत अवर अभियंता की उदासीनता के कारण आए दिन विद्युत से होने वाले दुर्घटनाएं बराबर हुआ करते हैं



 इसके बावजूद यहां के अवर अभियंता एवं लाइनमैन के कमाओ  पन के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बांस वाली से विद्युत आपूर्ति के कारण आए दिन केबल   खराब हो जाती है विगत 2 वर्ष पूर्व 3 लोहे के खंभे विद्युत आपूर्ति के लिए गिराए गए थे लेकिन उसका अता पता नहीं है कि वह कहां पर लग गए जबकि तिलकपुर मोड़


 बौद्ध परिपथ पर स्थित है जहां पर आए दिन जिले के आला अधिकारियों का आगमन तथा जनप्रतिनिधियों का बराबर बना रहता है इसके बावजूद यहां के लोग विद्युत दुर्घटना का दंश झेल रहे हैं विगत  विगत 2 वर्ष पूर्व  दो तीन  बच्चों को करंट लग चुका है इसके बावजूद गिलौला के विभाग के कर्मचारी कुंभकरण नींद में सो रहे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature