Nature

हनुमान मंदिर नंदवल पर लगभग चालीस वर्षों से लगता है मेला

बुढ़वा मंगल मेला नंदवल शुरू

हनुमान मंदिर  नंदवल पर लगभग चालीस वर्षों से लगता है मेला




फखरपुर(बहराइच)थाना बौंडी क्षेत्र के नंदवल गाँव में लगभग चालीस वर्षों से मेला का आयोजन होता चला आ रहा है, जिसमें शाम चार बजे से रामलीला का आयोजन होता है, तथा रात्रि आठ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम व धार्मिक नाटक का कार्यक्रम होता है।


            मेला प्रबन्धक अजय यादव ने बताया मेला होली के बाद जो मंगल पड़ता है, उसी समय मेले का आयोजन होता है, उन्होंने बताया बाबा के दरबार में जो भी भक्त सच्चे मन से प्रार्थना करता है हनुमान जी उसकी मनोकामना पूर्ण करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मेला पांच दिन का होता है जो शनिवार से शुरू होकर बुधवार को इसका समापन होगा। मेन मेला मंगलवार व बुधवार को होता है।

रिपोर्टर

वेद प्रकाश श्रीवास्तव
फखरपुर, बौंडी-बहराइच

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature