Nature

कुरान हाफिज बनने पर मदरसे के बच्चों को साफा बांधकर किया हौसला अफजाई।

कुरान हाफिज बनने पर मदरसे के बच्चों को  साफा बांधकर किया हौसला अफजाई।







बहराइच
फखरपुर कस्बा के मदरसा अशरफिया कादरिया मोइनुलउलूम व मदरसा फात्मा गर्ल्स कॉलेज में जश्ने दस्तारबंदी का आयोजन किया गया जुम्ह के दिन मदरसा स्थित जामा मस्जिद में जुमा की नमाज से केबल  जश्ने दस्तारबंदी का आयोजन कियाय गया जिसमें मदरसा अशरफिया कादरिया मोइनुलउलूम से 6 तालिब इल्म आलिम ए दीन बनें और 11 छात्र हाफिज ए कुरान बने सभी को शफा पहनाकर दस्तारबंदी की गई तो वही मदरसा फात्मा गर्ल्स कॉलेज में जश्ने दस्तारबंदी का आयोजन किया गया जिसमें  7 छात्राएं आलीमा बनी सभी को सम्मानित किया गया दस्तारबंदी की जेरे सरपरस्ती मौलाना मोहम्मद इंकलाब अशर्फी (नानपारा) सज्जादा नशीन आस्ताना सैय्यद अमीर अली मदनी जमालउल्लाह शाह ने की इसकी सदारत मदरसा के महाप्रबंधक हाफिज सैय्यद असगर अली अशरफी ने की  सभी बच्चों को साफा बांधकर उनका सम्मान किया गया साथ ही हाफिज ए कुरान बनने की सभी को मुबारकबाद दी गई इस मौके पर अल्लामा मौलाना मोहम्मद हसीब रिजवी ने कहा कि कुरान मजीद इंसानियत की रहनुमाई करने वाली पाक किताब है यह अल्लाह का वह पाक कलाम है जो खुद अल्लाह की ओर से मानव जाति के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि कुरान की हिफाजत का जिम्मा खुद अल्लाह ने लिया है इस मौके पर मौलाना इबादुर्रहमान बेग, मौलाना जकिर, मौलाना आलम, कारी इमरान, हाफिज सज्जाद, मौलाना रिजवान, मास्टर महनुर, हाजी मुन्नू मौलवी, इकराम अली, सैय्यद अरशद अली, वाजिद खान, हासिर खान प्रधान, रईस अहमद, कलामुद्दीन, आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature