Nature

थाना इकौना परिसर में होली त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए शांति समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे एस डी एम आर पी चौधरी क्षेत्राधिकारी महेंद्र पाल सिंह


थाना इकौना परिसर में होली त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए शांति समिति  बैठक  की अध्यक्षता कर रहे एस डी एम आर पी चौधरी क्षेत्राधिकारी महेंद्र पाल सिंह





इकौना -- होली त्यौहार को लेकर शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता उप जिला अधिकारी आर पी चौधरी के देखरेख में आयोजित की गई । बैठक में होली त्योहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए सभी संभ्रांत नागरिकों से अपील की गई । त्यौहार  के दौरान सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई । होलिका दहन पर अवैध रूप से कब्जा करके गन्ने की फसल बोने की शिकायत पर लेखपाल को भेजकर होलिका की भूमि एसडीएम ने खाली कराने के निर्देश दिया गया । होलिका दहन से संबंधित अन्य समस्याओं की शिकायत नहीं मिली । थाना इकौना परिसर में होली त्यौहार की बैठक एस डी एम आर पी चौधरी ने कहा कि आगामी दिनों में होली का पर्व मनाए जाना है । सभी लोग इस त्योहार को शांति रूप से मनाएं । उन्होंने कहा कि त्योहार साल में एक बार आते हैं । आपसी भाई चारे को लेकर एक दूसरे के साथ मिलकर त्यौहार मनाने का आनंद सभी को गिले-शिकवे भूलकर मनाना चाहिए । बैठक में बरईपुर ने होली की भूमि पर गांव के मालिक राम यादव द्वारा होलिका दहन की जमीन कब्जा करके गन्ना की बो दिया गया है । जिसे कराये जाने की मांग की गई । एसडीएम ने लेखपाल को बुलाकर होलिका की जमीन खाली कराने के निर्देश दिए गए । क्षेत्राधिकारी महेंद्र पाल शर्मा ने कहा कि त्योहार को लेकर पूरी तरह से पुलिस सतर्क है । शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मिलजुल कर मनाएं । उन्होंने कहा कि त्योहारों में खलल डालने का प्रयास करते कोई अराजकतत्व मिले तो ऐसे लोगों पर पुलिस की कड़ी कार्यवाही की जायेगी । क्षेत्राधिकारी ने कहा कि इस बार होली का त्योहार शुक्रवार को पड़ रहा है । इसलिए होली का जूलुस बारह बजे दोपहर  तक ही निकाला जाएगा । सभी लोग होली जुलूस निकालने के पूर्व बारह बजे तक अपना जुलूस खत्म कर देंगे । जिससे दूसरे समुदाय के लोग भी अपने-अपने मस्जिदों में जाने में कोई दिक्कत ना आए । उन्होंने कहा कि होली त्यौहार में पुलिस दिन-रात भ्रमण करती रहेगी और अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है । त्यौहार के दौरान आपसी सौहार्द बिगाड़ने की किसी ब्यक्ति की ओर से कोशिश करेगा उसे  बख्शा नहीं जाएगा । इस प्रकार आप सभी लोग कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की मदद करेंगे । इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतगुरु मिश्रा, उपनिरीक्षक धर्मराज ,उप निरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता ,व्यापार मंडल अध्यक्ष कन्हैया कसौधन, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राम प्रताप गुप्ता ,सभासद जितेंद्र कंठ्रा, अर्जुन  गुप्ता ,बृजेंद्र कुमार गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, सुनील कुमार ,दिनेश कुमार ,हरिशंकर द्विवेदी, सरबजीत खोंसला, जगदीश प्रसाद, श्याम बिहारी, जगदंबा प्रसाद, मोहम्मद सुबहान खाँ आदि क्षेत्र के ग्राम प्रधान बीडीसी मौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature