Nature

मदरसा गौसिया मिहीपुरवा का परीक्षाफल घोषित



मदरसा गौसिया मिहीपुरवा का परीक्षाफल घोषित
कक्षा तीन के छात्र फैसल खान ने 92.9 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मदरसे में किया टाप
अल्फिया खातून दूसरी और ईशान्त कुमार गुप्ता ने हासिल की तीसरी पोजीशन
मिहीपुरवा- स्थानीय कस्बा मिहीपुरवा में स्थित मदरसा गौसिया का वार्षिकोत्सव अत्यन्त धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ | जिसमे मदरसे में पढ़ने वाले छात्र/छात्राओं को परीक्षाफल वितरण गया |

 कार्यक्रम की शुरुआत कुरान शरीफ की तिलावत एवं मदरसे की प्रार्थना के साथ किया गया | मदरसे के कक्षा तीन के छात्र फैसल अहमद ने 92.9 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मदरसे में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया | 


                मेधावी छात्र-छात्राओं में कक्षा नर्सरी मे कु० अनुष्का गुप्ता प्रथम, कु० अमृता पोरवाल द्वितीय, कु० जेबा ने तृतीय कक्षा के०जी० में अलवीना इदरीसी प्रथम, कु० मुस्कान द्वितीय, प्रिंस कौलिक ने तृतीय कक्षा एक में महेक प्रथम, कु० बरकत फातिमा द्वितीय, इश्तियाक अहमद ने तृतीय कक्षा दो मे अंश पोरवाल प्रथम, महफूज खाॅन द्वितीय, कु० फिरदौस ने तृतीय कक्षा तीन में फैसल अहमद प्रथम, कु० अलफिया खातून द्वितीय, कु० सानिया खॉन ने तृतीय कक्षा चार में ईशान्त कुमार गुप्ता प्रथम, कु० सादिका बेगम द्वितीय, सलामुद्दीन ने तृतीय तथा कक्षा पाँच में इसरार अहमद प्रथम, कु० राबिया बेगम द्वितीय तथा मो० आरिफ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | इस अवसर पर मदरसे के सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर पुरुष्कृत भी किया गया |
                     इस मौके पर मदरसे के प्राचार्य इसरार अहमद इदरीसी ने प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए कहा कि मदरसा पिछले 90 सालों से बेहतर शिक्षा देते आ रहा है जहाँ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-2 सुसंस्कारित भी किया जाता है | प्राचार्य इदरीसी ने बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना के साथ अपने स्टाफ के शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए बताया कि मदरसे के बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय, अलीगढ यूनिवर्सिटी तथा जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षाओं में भी सम्मिलित होते हैं और इनमें सफलता प्राप्त कर मदरसे एवं कस्बे का नाम रोशन कर रहे हैं | उन्होने कहा कि बच्चों को आधुनिक शिक्षा पद्धति के माध्यम से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ-2 बच्चों को इन प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी की सुविधा भी प्रदान की जाती है |
        इस अवसर पर मदरसे के सदर हाजी शाकिर अली, सेक्रेट्री अजीमुल्ला खाँ, नायब सदर जकी अहमद, दरगाह लक्कड़ शाह कमेटी के सदर रईस अहमद, शिक्षक इरफान खाँ, कारी रज्जब अली, हाफिज मो० शमीम, कु० इरम जहाँ, कु० आफरीन खान, एवं अभिभावक चन्द्रावती, सिद्धार्थ गुप्ता, पप्पू पोरवाल, रुस्तम अली, फुरकान अहमद, गोल्डी कौलिक, निजामुदीन, महेश कुमार, अनवारुल हसन, मो० साजिद, स्वामी नाथ, जलालू खान, नौशाद, रिजवान अहमद, नूर इस्लाम, खुशरुद्दीन, मतलूब अली, अबरार अहमद, हफीजुर्रहमान, अरबाज अहमद रसीद खाँ समेत सैकडों अभिभावक एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे |
               
     
द्वारा - इसरार अहमद इदरीसी
                      प्राचार्य
मदरसा गौसिया मिहीपुरवा, बहराइच 

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature