Nature

शांति एवं कानून-व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु हुई बैठक

शांति एवं कानून-व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु हुई बैठक

जनरथ express
फखरपुर ( बहराइच) थानाध्यक्ष फखरपुर परमानंद तिवारी ने हिन्दू-मुस्लिम धर्मगुरूओं एवं गणमान्यसंभ्रात व्यक्तियों के साथ
112 नम्बर अथवा थानाप्रभारी को सूचित करें पुलिस प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही सभी से आपसी सदभाव शाति एवं सौहार्द
ओर अपने परिवार व आस-पास के व्यक्तियों को भी प्रेरित एवं जागरूक करें। बैठक में उपस्थित दोनों समुदायों के सभी गणमान्य व सम्मानित व्यक्तियों द्वारा शासन के निर्देशों और गाइडलाइन का पालन करने एवं सोशल डिस्टेसिंग के बनाये रखने का आश्वासन दिया गया।

 थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया के गा दुरुपयोग एवं अफवाहों के संबं में भी लोगों को सचेत जागरूक किया गया। बैठक में उपस्थित सभी बीट प्रभारी को भी अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि ए बनाए रखते हुए आगामी त्योहारों पर को



 सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके के से सम्पन्न कराने एवं शासन के व निर्देशों का अरक्षशः पालन कराये 75 जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश उ निर्गत किये गए। इस मौके पर फखरपुर के समाजसेवी इम्तियाज अली उर्फ लखन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रणवीर सिंह मुन्ना, ग्राम हासिर खान, ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष मुनवार अली, ज्ञानचंद वर्मा कृष्ण कुमार पांडे फारुख खान सहित क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature