Nature

श्रावस्ती उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकासखंड इकौना के अंतर्गत जयचंद पुर कटघरा प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर


श्रावस्ती  केके गुप्ता के साथ कमला देवी गुप्ता की रिपोर्ट श्रावस्ती उत्तर प्रदेश  के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकासखंड इकौना के अंतर्गत जयचंद पुर कटघरा प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर





 सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत  की एवं विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा  किट का वितरण किया का वितरण किया अपने  उद्बोधन में  उन्होंने श्रावस्ती के बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश करते हुए कहा  की विद्यालयों में विद्यार्थियों का सत

 प्रतिशत दाखिला कराया जाए तथा शिक्षक अभिभावकों के घर जाकर उन को प्रेरित करें  जिससे अपने बच्चों का दाखिला प्राइवेट स्कूल में ना कराएं केंद्र तथा प्रदेश की सरकार श्रावस्ती जनपद में शिक्षा

 का स्तर ऊंचा उठाने के लिए छात्रों को स्कूली बैग पाठ्य पुस्तक यूनिफॉर्म जूता मोजा मध्यान भोजन उपलब्ध करा रही है इसके बावजूद श्रावस्ती जनपद में शिक्षा का स्तर ठीक नहीं है जो चिंता का विषय है प्राथमिक विद्यालय  जयचंद पुर कटघरा मैं विद्यार्थियों को भोजन भी परोसा इस कार्यक्रम में श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडे जिलाधिकारी श्रावस्ती श्रीमती नेहा प्रकाश पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रावस्ती डॉ एके भार्गव अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश  माता ने हे लिया वरिष्ठ पत्रकार वरिष्ठ पत्रकार जिला संवाददाता वनइंडिया 24 लाइव न्यूज़ चैनल श्रावस्ती केके गुप्ता जन्म प्रसारण टाइम्स संवाददाता




 जनपद श्रावस्ती कमला देवी गुप्ता ग्राम प्रधान लकी भारी हजरत अली प्रधान सरवन तारा दिलीप कुमार शुक्ला प्रधान मदारा विकासखंड इकौना जिला पंचायत सदस्य देव प्रताप सिंह प्रमुख गिलौला श्रीमती पूजा देवी जिला पंचायत सदस्य मीरा देवी समेत कई मीडिया कर्मी आदि लोग उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature