Nature

अज्ञात कारणों से गेहूं के फसल में लगा भी

अज्ञात कारणों से गेहूं के फसल में लगा भीषण आग
तीन सौ बीघे गेहूं की फसल जलकर राख

 बौडी थाना क्षेत्र के अमवा तेतारपुर में शनिवार को आग लग जाने से। तेज हवा के झोंकों के विच आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।खेतों में खड़ी सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तबतक काफी नुकसान हो गया था । किसानों ने ट्रैक्टर से जुताई कर आग बुझाने का काफी प्रयास किया। के महसी तहसील ब्लाक फखरपुर के ग्राम पंचायत अमवा तेतारपुर में खेत में लगी आग से लगभग 85 किसानों की 300 बीघे गेहूं की फसल जल गई हवा के चलते ग्रामीणों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अंततः ट्रैक्टर से जुताई कर ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया काफी देर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाने में काफी मदद की।
मौके पर बौडी थाना अध्यक्ष आरडी मौर्य लेखपाल चंद्र प्रकाश पांडेय, डायल 112, एम्बुलेंस, व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

महसी तहसीलदार विपुल कुमार0 सिंह ने बताया फसल नुकसान का आकलन कराया जा रहा है किसानों को मदद दिलाई जाएगी।
इनके जले खेत
फुसाई, ढाई बीघा  नूर मोहम्मद 3 बीघा रसीद 3 बीघा शरीफ डेढ़ बीघा आलम 3 बीघा सलीम 15 बिस्वा दयाराम 12 बीघा रोज अली 3 बीघा इस्माइल एक बीघा इस्लाम 3 बीघा बाबू 2 बीघा साकिर अली एक बीघा अकबर अली एक बीघा मुस्ताक 15 बिस्वा बाबूराम 3 बीघा सीताराम 2 बीघा इसराइल 3 बीघा अली मुर्तजा डेढ़ बीघा खाटूना एक बीघा दोस्त मोहम्मद ढाई बीघा निसार ढाई बीघा, मुसीबत अली 3 बीघा मेसर अली सवा बीघा ताहिर 4 बीघा असगर अली सवा बीघा मोहम्मद अमीन 15 बिस्वा शरीफ ढाई बीघा विनोद शर्मा 8 बीघा बबलू शर्मा साडे 4 बीघा लल्लन एक बीघा पेशकार एक बीघा नारायण दत्त मिश्रा 8 बीघा आदि

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature