Nature

कस्बे के बस स्टेशन पर सवारियों से छीना झपटी...

कस्बे के बस स्टेशन पर सवारियों से छीना झपटी...

रुपईडीहा बहराइच.. 9 अप्रैल कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड पर सुबह 3:00 बजे से ही बसों का आना-जाना शुरू हो जाता है यह बसें हरिद्वार हिमाचल परदेस दिल्ली लखनऊ जयपुर वा कानपुर आदि स्थानों से यहां पहुंचती है

 ई रिक्शा वालों ने वाह नेपाली होटलों के दलाल सुबह ही रुपईडीहा रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंच जाते हैं फिर शुरू होती है इनमें नेपाली सवारियों को बैठने की जद्दोजहद कभी-कभी यह लोग आपस में मारपीट करते हुए देखे जाते हैं


 कई बार सूचना मिलने पर थाने के सिपाही महेश सिंह पा बिरेंद्र गुप्ता ही पहुंचते हैं इन लोगों ने कई बार धमका कर घंटे 2 घंटे के लिए थाने में रिक्शे खड़े भी कर लेते हैं एक दो बार नेपाल के होटल के दलालों की बाइक भी सीज की है जबकि हल्का नंबर 3 में 10 सिपाही 2 महिला सिपाही एक एसआई की लिखित डिप्टी है परंतु इनमें से कोई इस ओर झांकता भी नहीं है यहाँ झांकता भी नहीं है यहां फैली अराजकता को लेकर रोडवेज बस स्टैंड के इंचार्ज आर के तिवारी ने कई बार थाने में लिखित शिकायत भी की है नेपाली दलालों के कुछ ई रिक्शा वाले फिट हैं को सुबह 8:00 बजे ई रिक्शा के 2 गुंडे मैं मारपीट हो गई आलम यह है कि नेपाली सवारियों का सामान छीन कर भी ई रिक्शा चालक  अपने रिक्शा पर सामान जबरन रख लेते हैं दूसरा रिक्शावाला सिर्फ सवारियों को जबरिया अपने रिक्शा पर बैठा लेते हैं इसी में मारपीट होने लगती है लोगों ने बीच में पढ़ कर मामला रफा-दफा कर दिया अभी भी बस स्टेशन पर कोई अनहोनी हो सकती है आसपास के दुकानदारों ने इस समस्या से निजात पाने की मांग की है






रिपोर्ट: आमिर अहमद पत्रकार

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature