Nature

नेपाल में चुनाव को लेकर 72 घंटे के लिए भारत नेपाल सीमा रहेगी सील

नेपाल में चुनाव को लेकर 72 घंटे के लिए भारत नेपाल सीमा रहेगी सील
रुपईडीहा बहराइच। नेपाल में निकाय चुनाव के 
मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा को सुरक्षा की दृष्टि से 10 मई की रात 12 बजे से लेकर 13 मई की रात 12 बजे तक सीमा सील कर केवल आवश्यक  सेवा एंबुलेंस अग्निशमन दल एवं गंभीर बीमारियों के लिए सीमा पर आने जाने की सहूलियत को छोड़कर दोनों देशों के बीच आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का फैसला दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बैठक में एक  माह पूर्व लिया जा चुका है  । भारत नेपाल की सरहद पर दोनों देश के सुरक्षा अधिकारियों के निर्देश पर कड़ी सुरक्षा लगाई गई है ताकि पगडंडियों के माध्यम से दोनों देश के नागरिकों की आवाजाही न हो सके  । नेपाल के निर्वाचन आयोग ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर भारत नेपाल सीमा को 72 घण्टे सील किये जाने का अनुरोध किया था।  नेपाल सरकार द्वारा किए गए 

अनुरोध का पालन करने के लिए भारतीय सीमा की सुरक्षा जवान भारत नेपाल की सीमा पर चौकसी बरत रहे हैं  नेपाली ज़िला बांके के जिलाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात का उल्लेख किया है कि सोमवार की रात 12 बजे से मतदान की समाप्ति 13 मई की रात 12 बजे तक के लिए रूपईडीहा जमुनहा सीमा को 72 घंटे तक आवागमन बंद रखा जाएगा । इस दौरान किसी को भी सीमा पार करने की अनुमति नहीं मिलेगी। बांके जिला प्रमुख सूर्य बहादुर खत्री ने बताया कि 10 मई से 13 मई को मतदान प्रक्रिया संपन्न होने तक भारत-नेपाल सीमा पर दोनों ओर आवाजाही बंद रखने के निर्देश गृह मंत्रालय से मिले हैं। 

रिपोर्ट: आमिर अहमद

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature