Nature

बिना कस्टम शुल्क दिए कपड़ो की तस्करी में संलिप्त एक नफर गिरफ्तार थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच

बिना कस्टम शुल्क दिए कपड़ो की तस्करी में संलिप्त एक नफर गिरफ्तार थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच 
विवरण – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री केशव कुमार चौधरी जनपद बहराइच द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व तस्करी की रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री अशोक कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री जंग बहादुर यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्री श्रीधर पाठक के कुशल नेतृत्व में गठित टीम व SSB के ASI अरुण कुमार का0 सूर्यप्रताप यादव का0 विशाल डागा सोनवान जी समवाय SSB रूपईडीहा 42 BN नानपारा द्वारा आज दिनांक 30.05.2022 को बिना कस्टम शुल्क अदा किए लेडिज सूट 92 पीस, लैगिग लेडिज 40 पीस, कुर्ती लेडिज 32 पीस, पैन्ट लेडिज 10 पीस, फ्राक लेडिज 6 पीस दो पोलीथीन में व hinge series smart home custom hard wear स्टीकर का 100 पीस व तस्करी हेतु प्रयुक्त मो0सा0 पल्सर UP 40 X 2796 अन्तर्गत धारा कस्टम ACT व अभियुक्त मो0 इकबाल पुत्र तालाब अली ग्राम बरथनवा थाना रुपईडीहा बहराइच को पकडा गया तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु माल व पकड़े गए व्यक्ति को कस्टम आफिस रूपईडीहा के सुपुर्द किया गया ।

*अभियुक्त का नाम पता-*
   1. मो0 इकबाल पुत्र तालाब अली ग्राम बरथनवा थाना रुपईडीहा बहराइच ।           

*बरामदगी टीम का विवरण* 

पुलिस टीम का विवरण
1.व0उ0नि0 रुदल बहादुर सिंह थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच ।
2. हे0का0 महेश सिंह थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच ।
3.का0 विरेन्द्र गुप्ता थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच ।

एस0एस0बी0 टींम का विवरण
1. SSB के ASI अरुण कुमार 
2. का0 सूर्यप्रताप यादव 
3. का0 विशाल डागा सोनवान जी समवाय SSB रूपईडीहा 42 BN नानपारा

रिपोर्ट: आमिर अहमद

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature