Nature

इकौना - थाना इकौना ग्राम महरौली निवासी वृद्ध किसान अपने जानवरों को राप्ती नदी पार कर सुबह बरार ले जाते समय गांव से गया हुआ था

इकौना - थाना इकौना ग्राम महरौली निवासी वृद्ध किसान अपने जानवरों को राप्ती नदी पार कर सुबह बरार ले जाते समय गांव से गया हुआ था 








। शाम को वापस ना लौटने पर उनकी तलाश शुरू की गयी है । उनके ना मिलने पर उनकी लाठी कोटवा गांव के के पास 500मीटर पर पाए जाने से डूबने की आशंका व्यक्त की जा रही है । सुबह जानवर ले जाते समय राप्ती नदी में डूब गए । गांव के लोग नदी में गोता लगाकर उनकी तलाश की जा रही है । मौके पर डायल 112 की पुलिस मौजूद है । थाना इकौना ग्राम महरौली निवासी राम छबीले पुत्र बच्चन वर्मा उम्र लगभग 65 वर्ष अपने साथ सात दुधारू जानवर को लेकर शुक्रवार को सुबह 8 बजे राप्ती नदी पार करके बरार में  चरवाने के लिए घर से निकले थे । शुक्रवार को शाम उनके सभी जानवर वापस लौट कर नदी के किनारे खड़े होने पर गांव के लोगों ने बरार मे तलास शुरू की गई लेकिन वह बरार मे कहीं नहीं मिले । उनके सगे भाई बलदेव प्रसाद उम्र 70 वर्ष व चचेरे भाई शिव प्रसाद वर्मा 72 वर्ष दोनों के द्वारा बताया गया कि सुबह 8 बजे घर से अपने सात जानवर भैस पँडिया लेकर राप्ती नदी पार करके बरार में भैंस चराने के लिए गए हुए थे । वृद्ध राम छबीले अपने जानवर के साथ वापस न लौटने पर शाम 5बजे लगभग उनके परिवार व ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की गई तो उनके हाथ की लाठी घटनास्थल से 500 मीटर दूर पूरब कोटवा गांव की नाव के पास पाई गई है । मृतक के पुत्र करता राम ,व नंद कुमार परिवारी जनों व ग्रामीणों  की मौजूदगी में राप्ती नदी गांव के ही गोताखोर उनकी तलाश में जुट गए हैं । लेकिन उनकी शव को नदी से मिल नहीं पाया है । घटना की सूचना मृतक के पुत्र कर्ता राम ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई है । मौके पर डायल 112 पुलिस व प्रभारी निरीक्षक अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर जांच मे जुट गये है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature