Nature

कूट रचित दस्तावेज के द्वारा अपात्र ने हथिया ली पंचायत सहायक पद की नौकरी

कूट रचित दस्तावेज के द्वारा अपात्र ने हथिया ली पंचायत सहायक पद की नौकरी
प्रशासनिक मिलीभगत से अपात्र को मिली नौकरी और पात्र खा रहा है दर-दर की ठोकरें
जरवल(बहराइच)विकास खंड जरवल के ग्राम सभा नासिरगंज मैं विगत पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर ग्राम सभा

 से पंकज कुमार यादव पुत्र पुत्ती लाल ने आवेदन किया था। जिसमें मेरिट के आधार पर अखंड कुमार यादव पुत्र बिहारी लाल यादव को इस पद पर नियुक्त कर दिया गया। जबकि अखंड कुमार यादव ने कूट रचित दस्तावेज में हाईस्कूल की मार्कशीट 12 वर्ष कम दिखा कर यह नौकरी

 हासिल की। ग्रामसभा स्तर पर पंचायत सहायक पद के लिए उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का आदेश था कि कोविड महामारी से जीवन खो चुके परिवार के व्यक्ति को नौकरी में वरीयता दी जाएगी । प्रार्थी पंकज कुमार यादव की माता लक्ष्मी देवी का देहांत कोरोना से हो गया था।उस आदेश पर पंकज कुमार पुत्र पुत्ती लाल को वरीयता मिलनी चाहिए थी। मगर  ग्राम सभा नसीरगंज  के निवासी अखंड कुमार यादव पुत्र बिहारी लाल यादव ने फर्जी दस्तावेजों को बना करके नौकरी हथिया ली। जिसमें हाई स्कूल दो बार करने का भी दस्तावेज में जिक्र है। पहली बार सन् 1997 में जिसमें अखंड कुमार की जन्मतिथि 15 जून सन 1980 था।जिसमें वह थर्ड डिविजन पास हुआ था।उसके बाद दोबारा सन 2013 मैं फर्स्ट डिवीजन था। जिसमें उसका जन्म तिथि 15 जुलाई सन 1992 था। दोनों अंक पत्रों  में लगभग 12 साल उम्र को घटा बढ़ाकर खेल किया गया। मगर शिक्षा विभाग ने दोनों बार विद्यार्थी को रेगुलर विद्यार्थी बना करके अंकपत्र दिया गया है। इस प्रकरण पर प्रार्थी पंकज कुमार यादव ने एक रिट याचिका संख्या 21972/2021 एसएस माननीय उच्च न्यायालय में दायर किया है जोकि अभी विचाराधीन है। इसके अलावा प्रार्थी पंकज कुमार ने जिला अधिकारी बहराइच एवं जिला पंचायत राज अधिकारी बहराइच को एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचना भी दी है। जिसमें प्रार्थी का कहना है कि पंचायत सहायक पद ग्रामसभा नासिर गंज पर काबिज अखंड कुमार यादव के दस्तावेजों की जांच करके उस पर एवं सक्षम अधिकारियों पर उचित कार्यवाही की जाए और प्रार्थी को न्याय दिलाकर उसे अपना हक दिलाया जाए। इस विषय पर ग्राम सभा सेक्रेट्री राजेश सेन से बात किया गया तो उन्होंने बताया इस समय हम सस्पेंड चल रहे हैं। बहाल होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करके दोषी होने पर उचित कार्यवाही की जाएगी। अभी कुछ दिन ही पहले मुझे मौखिक रूप से इस प्रकरण की जानकारी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature