Nature

जमात ए इस्लामी हिंद जरवल ने मनाया ईद मिलन समारोहईद मिलन समारोह

जमात ए इस्लामी हिंद जरवल ने मनाया ईद मिलन समारोह
ईद मिलन समारोह कौमी एकता का प्रतीक-प्रमोद गुप्ता

रिपोर्टर अनिल कुमार सोनी जरवल
जरवल(बहराइच)नगर के शहनाई मैरिज हॉल में जमात ए इस्लामी हिंद जरवल ने ईद मिलन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना बरकत अली नदवी तथा विशिष्ट अतिथि में लोकतंत्र सेनानी व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अलीम अहमद ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि श्री गुप्ता ने कहा ईद मिलन हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है। यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष जमात-ए-इस्लामी हिंदी की तरफ से जरवल में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम से अपने नगर में हिंदू मुसलमानों के बीच कौमी एकता को बल मिलता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बरकत अली नदवी ने ईद त्यौहार क्यों मनाया जाता है इस पर सब विस्तारपूर्वक उपस्थित लोगों को बताया। इसके साथ साथ उन्होंने यह भी बताया कि कुरान मुसलमानों की पुस्तक नहीं है यह इंसानों की पुस्तक है। चाहे वह हिंदू हो मुसलमान हो सीख हो ईसाई हो दुनिया की सारी कोमो के लिए यह पुस्तक है। इस पुस्तक में केवल जीवन जीने की कला को प्रदर्शित किया गया है। यह पुस्तक रमजान के महीने में एक भेंट स्वरूप परवरदिगार ने हम सभी लोगों को दिया था उसी की प्रसन्नता में हम लोग ईद मनाते हैं। कार्यक्रम को महंत उमाशंकर निरंकारी मिशन के राम नरेश वर्मा गायत्री परिवार के गोमती प्रसाद माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आसिफ अली वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद अकरम ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में जमात ए इस्लामी हिंद के कार्यक्रम प्रभारी अब्दुल मोमिन ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर भाजपा विधानसभा कैसरगंज मीडिया प्रभारी अभिजीत यीशु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह डॉ दीपक गुप्ता समाजसेवी शब्बू मंसूरी आवेश अहमद हाजी उबेद अहमद रज्जब अली हाजी अबरार मौलाना अशफाक मोहम्मद सलमान शकील अहमद कफील अहमद सैफ हाशमी मोहम्मद अली के साथ-साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature