Nature

भव्य रूप से मनाया गया स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री पी वी नरसिम्हा राव की 101वी जयंती समारोह!

भव्य रूप से मनाया गया स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री पी वी नरसिम्हा राव की 101वी जयंती समारोह!
 विशाखापट्टनम नगर के वन टाउन इलाके के श्री स्वामी विवेकानंदा अनाथ आश्रम में स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री पी वी नरसिम्हा राव जी की 101  वी जयंती समारोह को बड़े वैभव के साथ आयोजित किया गया! कार्यक्रम में नगर के राजनेता समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने अधिक संख्या में भाग लिया! कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गतला श्रीनू बाबू  वीजेएफ अध्यक्ष एवं पीवी नरसिम्हा राव मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के आंध्र प्रदेश अध्यक्ष भी हैं उन्हीं की अध्यक्षता में बैठक को आयोजित की गई! कार्यक्रम में भाग लेते हुए नगर के समाजसेवी डॉ श्री जहीर अहमद ने कहा कि श्री पी वी नरसिम्हा राव ने ऐसे समय में बेहतर शासन प्रदान किया था जब देश से वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रहा था! उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए उन्होंने बड़े से बड़े कदम उठाए और लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की है इसका श्रेय उन्हीं को जाता है! वाईएसआरसीपी युवा नेता श्री द्रोणमराजू  वत्सव ने कहा कि श्री पी वी नरसिम्हा राव ने उनके दादा स्वर्गीय श्री द्रोणमराजू सत्यनारायण के माध्यम से एक बार उन्हें मुलाकात करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था उनके जीवन की सबसे बड़ी  मिठास थी देश की अमूल्य सेवा जो किसी के द्वारा नहीं किया जा सकता है उन्होंने कर दिखाया! ट्रस्ट के आंध्र प्रदेश अध्यक्ष श्री गतला श्रीनू बाबू ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से हम लगातार आश्रम में श्री पीवी नरसिम्हा राव की जयंती एवं पुण्यतिथि को मना रहे हैं! उन्होंने कहा कि भविष्य में ट्रस्ट के विशाखापट्टनम जिला प्रभारी श्री केवी शर्मा के देखरेख में और भी अधिक तौर से संचालित करेंगे उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा विशाखापट्टनम में एक ब्लड बैंक की व्यवस्था की जाएगी! उन्हों उन्होंने सभी लोगों से सहायता करने का आग्रह किया है! आंध्र प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट फेडरेशन के महासचिव श्री जी  आजीनेयालु ने कहा कि श्री पी वी नरसिम्हा राव आज के शासकों के लिए एक आदर्श हैं उन्होंने आगे कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने वाला महान व्यक्ति श्री पी वी नरसिम्हा राव जी हैं! फेडरेशन के विशाखापट्टनम जिला अध्यक्ष श्री पी नारायण ने कहा कि श्री पी वी नरसिम्हा राव जी देश को आर्थिक परिस्थितियों से संभाला आज के नेताओं को उनके द्वारा  की गई सेवाओं को याद रखनी चाहिए! आंध्र विश्वविद्यालय सीनेट सदस्य श्रीमती पीला नागा वेंकट लक्ष्मी  ने कहा कि श्री पी वी नरसिम्हा राव जी एकादश के प्रधानमंत्री रहे एवं उनके द्वारा की गई सेवाओं को हमें हर समय याद रखनी चाहिए एवं उनके बताए हुए मार्ग पर हमें चलनी चाहिए! अंतर्राष्ट्रीय वाकर क्लब के जन सहयोग अधिकारी श्री कमल  बैद ने कहा कि श्री पी वी नरसिम्हा राव जी  की गई सेवाओं को हमें कभी भी भूलना नहीं चाहिए एवं हम लोगों को उनके बताए हुए मार्ग पर चलनी चाहिए! अंत में ट्रस्ट के नगर प्रभारी श्री राघवेंद्र मिश्र ने कहा कि श्री पी वी नरसिम्हा राव ने देश को आर्थिक संकट से बचाया है आज देश का विदेशी भंडार लगभग 600 मिलियन डालर तक पहुंच चुका है और हम लोग कम से कम 2 साल तक बिना किसी समस्या से देश को चला सकते हैं! कार्यक्रम के अंत में करीबन 25 महिला एवं पांच पुरुष को कपड़ों का वितरण किया गया एवं करीबन 20 बच्चों में पेन पेंसिल रबर स्केल इरेज़र और दो कॉपियां दी गई! ट्रस्ट के विशाखापट्टनम जिला प्रभारी श्री के वी शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार को प्रकट किया है! कार्यक्रम में ट्रस्ट के खजांची श्री पी रविशंकर ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी श्री गुडुरु  सूर्या प्रकाश ट्रस्ट के रूरल प्रभारी श्री ईश्वर राव के अलावा गोलमेज संस्था के  श्री मकसूद अहमद एव�

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature