Nature

सीमांचल पत्रकार एसोसिएशन की बैठक हुई संपन्न

सीमांचल पत्रकार एसोसिएशन की बैठक हुई संपन्न
रुपईडीहा बहराइच । पत्रकारिता
 दिवस के अवसर पर सीमांचल पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश प्रदेश कार्यकारिणी के साथ-साथ ब्लाक कार्यकारिणी के एक महत्वपूर्ण बैठक ब्लॉक नवाबगंज के बाबागंज सहित रामप्यारे स्कूल में की गई जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी के अतिरिक्त ब्लाक कार्यकारिणी के पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे। इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष एसके मद्धेशिया ने की उन्होंने अपने संबोधन ने कहा कि पत्रकारिता चौथे स्तंभ के साथ-साथ कांटो भरा एक प्लेटफार्म हैजो समाज की प्रत्येक क्षेत्र राजनीतिक क्षेत्र सामाजिक क्षेत्र विकास का क्षेत्र स्थिति प्रश्न जी का आकलन कर समाज हित में समाचार का संप्रेषण समाचार पत्रों इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के द्वारा समाज के उत्थान में कार्य करता है इसके बावजूद भी सच्चाई का प्रदर्शन करने वाले पत्रकारों के दुश्मन अधिक होते हैं मित्र कम होते हैं ऐसी स्थिति में पत्रकार को अपनी सुरक्षा के साथ-साथ अपनी लेखनी पर ध्यान देना चाहिए बिना साक्ष्य की खबर प्रकाशित नहीं करना चाहिए और विपक्षी का भी वर्जन लेना आवश्यक है जिस विभाग के बारे में खबर लिखें उनके उच्च अधिकारियों का वर्जन अति आवश्यक है तभी समाचार का मजबूती होता है समाचार व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए समाचार का प्रकाशन समाज हित में   होना इसलिए उस समाचार का अधिक विरोधी होते हैं जिस अधिकारी के खिलाफ खबर लिखना चाहता है तो पहले सबसे जरूरी है साक्ष्य इकट्ठा करना साथ इकट्ठा कर खबर को लिखें । संगठन आपके साथ में है पत्रकार के साथ साथ पत्रकारिता समाज का दर्पण होता है इसलिए लेखनी इमानदारी के साथ निःस्वार्थ भाव से होनी चाहिए तभी पत्रकार और पत्रकारिता का सम्मान रहेगा । अधिकारियों के पास जितनी नज़दीकियां बढ़ाएंगे उतने ही दूसरे पत्रकारों की तरफ से आप निंदा के पात्र होंगे । क्योंकि उनको यह लगेगा कि यह पत्रकार अधिकारी की चापलूसी ज्यादा करता है और उसके बुराइयों को स्वयं छुपाता भी है वह चाहता है कि दूसरों से भी खबर उनके खिलाफ न छपे। तो इसलिए ऐसे पत्रकारों की लेखनी से भी स्वयं अपने को बचाये तभी स्वच्छ पत्रकारिता हो सकती है। उपस्थित पत्रकारों में रुद्र प्रताप मिश्रा ,रविंद्र नाथ शर्मा ,अशोक पाठक,आमिर अहमद , जमील अहमद ,जुनैद अहमद ,अशोक पाठक, भवन भास्कर वर्मा, सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे

रिपोर्ट: आमिर अहमद

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature