Nature

रुदाइन आंगनबाड़ी केंद्र पर वितरित किया गया राशन

रुदाइन आंगनबाड़ी केंद्र पर वितरित किया गया राशन
जरवल(बहराइच) बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित ग्राम सभा रुदायन में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र द्वितीय मैं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार वर्मा के द्वारा गर्भ धात्री महिलाओं तथा 7 माह से 3 वर्ष के बच्चों को राशन वितरित किया गया।



ग्राम सभा रुदाइन के आंगनबाड़ी केंद्र द्वितीय में गर्भ धात्री के पात्र आरती पत्नी हरिशंकर राजेश्वरी पत्नी दयाराम राम कुमारी पत्नी मंजू इत्यादि लोगों ने बताया हमें प्रतिमाह इस केंद्र से सरकार द्वारा तय की गई मानक पर राशन व पुष्टाहार केंद्र संचालिका द्वारा मिलता रहता है। केंद्र संचालिका अर्चना श्रीवास्तव ने बताया हमारे इस केंद्र पर गर्भवती महिलाओं को डेढ़ किलो दलिया 1 किलो दाल तथा आधा किलो रिफाइंड तेल दिया जाता है एवं 7 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों में 1 किलो दाल 1 किलो दलिया तथा आधा किलो रिफाइंड तेल दिया जाता है। समय-समय पर जब भी केंद्र पर राशन और पुष्टाहार आता है तो समूह की महिलाओं द्वारा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की उपस्थिति में उन सभी खाद्य पदार्थों को उचित पात्रों में वितरित किया जाता है। इस अवसर पर केंद्र सहायिका सरिता देवी फूली देवी पत्नी प्रमोद शिवानी पत्नी शंकर सुशीला पत्नी लालजीत सहित दर्जनों महिलाएं एवं बच्चे मौजूद रहे।अनिल सोनी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature