Nature

विद्युत कटौती से परेशान ग्रामीणों ने सही कराने की उच्च अधिकारियों से मांग की है

विद्युत कटौती से परेशान ग्रामीणों ने सही कराने की उच्च अधिकारियों से मांग की है

रुपईडीहा बहराइच| पिछले 24 घंटों में मात्र चार-पांच घंटे ही मिलती है बिजली इस भीषण गर्मी में परेशान है जनमानस बिजली विभाग के

 अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों का भीषण गर्मी में बुरा हाल है ग्रामीणों का कहना है कि कल दोपहर के बाद से कस्बा बाबागंज रुपईडीहा

 चरदा जमोग सहित सैकड़ों गांव में बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण सही से लोग सो भी नहीं पाए बिजली आपूर्ति बंद होने की वजह से महिलाओं व बच्चों का और भी बुरा हाल हो गया है ग्रामीणों का कहना है कि जब वह विद्युत अधिकारियों को फोन करते हैं तो अधिकारी फोन उठाना भी गवारा नहीं समझते कुछ गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि सहाबा रुपईडीहा फीडर पर तैनात विद्युत कर्मचारी अपनी मनमानी के चलते टूटी हुई लाइन को दुरुस्त करने में लापरवाही बरतते हैं ग्राम मकनपुर सलारपुर सुजौली सहित दर्जनों गांव में कई दिनों से तो बिजली आई ही नहीं है बिजली ना आने से परेशान ग्रामीणों ने विद्युत अधिकारियों के फोन नहीं उठाने वा लाइनमैन लापरवाही बरते जाने पर उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है इस संबंध में जब क्षेत्रीय लाइनमैन से बात करने की कोशिश की गई तो मोबाइल फोन बंद जा रहा था तथा जेई सीडी गुप्ता का नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर बता रहा था वही सहाबा फीडर एसडीओ को फोन मिलाएं जाने पर उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा इस कारण स्थानीय नागरिकों में रोष व्याप्त है|

रिपोर्ट: आमिर अहमद

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature