Nature

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चौधरी ओमकार नाथ इण्टर कालेज नंदवल में मनाया गया योग दिवस

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चौधरी ओमकार नाथ इण्टर कालेज नंदवल में मनाया गया योग दिवस
फखरपुर(बहराइच)वि0ख0 अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदवल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चौधरी ओमकार नाथ इण्टर कालेज नंदवल में योग दिवस मनाया गया।जिसमें सामूहिक रूप से शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।


            विगत कई वर्षों से चौधरी ओमकार नाथ इण्टर कालेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग दिवस का आयोजन होता है, उसी क्रम में आज भव्य रूप से योग दिवस का आयोजन किया गया। 

मुख्य अतिथि समाज सेवी सन्तोष मिश्रा रहे व विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य विशाल सिंह(मुन्ना भइया)वर्तमान जिला पंचायत सदस्य मंशाराम यादव, जिला सहसयोजक राम बचन सोनी जी रहे। सभी लोगों ने सामूहिक रूप से योग किया। योग शिक्षक जितेन्द्र व विवेकानंद वर्मा जी ने योग दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि योग जीवन का हिस्सा है, प्रत्येक दिन योग किया जाना चाहिए।प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम वर्मा जी ने अपने सम्बोधन में बताया योग से शारीरिक व मानसिक विकास दोनों होता है इस लिए योग दिवस पर योग करना नहीं, अपितु जीवन पर्यन्त जब तक शरीर साथ दे,योग को दिनचर्या बनाकर जीवन जीना चाहिए। कार्यक्रम को मुन्ना भइया व राम बचन सोनी ने भी सम्बोधित किया।

रिपोर्ट
वेद प्रकाश श्रीवास्तव
फखरपुर, बौंडी-बहराइच

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature