Nature

टीसीएस ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए!

टीसीएस ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए!

 विशाखापट्टनम 10 जून 2022को फ्लैटेक पॉली फैब् प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा विशाखापट्टनम स्थित अरुणा प्रिंटर्स को करीबन 550 किलो नाम ओवन बैग को भिवानी हरियाणा से  टीसीएस ट्रांसपोर्ट द्वारा 10 बोरी में माल को भेजा गया मान विशाखापट्टनम पहुंचने पर देखा गया कि करीबन 2 बोरी यानी 100 किलो से भी ज्यादा माल बोरी पर केमिकल गिरने के कारण बर्बाद हो गया!   टीसीएस ट्रांसपोर्ट वालों से पूछा गया तो उन लोगों ने कहा कि हम कुछ नहीं कर सकते हैं! लेकिन एक गरीब व्यक्ति के साथ अगर इस तरह किया जाता है तो काफी दुख की बात है! श्री  पी रविशंकर जो अरुणा प्रिंटर्स के मालिक हैं गाजियाबाद जाकर मांग को कंपनी में बुक किया था एवं कंपनी द्वारा माल को भिवानी से सही सलामत  टीसीएस ट्रांसपोर्ट के द्वारा विशाखापट्टनम भेजा गया! लेकिन रास्ते में 2 बोरी खराब हो गई जिसकी कीमत लगभग ₹20000 तक होने का अनुमान जताया गया है हम इस माध्यम से टीसीएस ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक को नुकसान की कीमत को अदा करने के लिए आवेदन कर रहे हैं!

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature