Nature

शिक्षिका की तहरीर पर विद्यालय प्रबंधक के विरुद्ध दुष्कर्म समेत अन्य मामलें में मुकदमा दर्ज

शिक्षिका की तहरीर पर विद्यालय प्रबंधक के विरुद्ध दुष्कर्म समेत अन्य मामलें में मुकदमा दर्ज


कर्नलगंज/परसपुर, गोण्डा।  तहसील क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र परसपुर के एक गांव स्थित एक निजी विद्यालय के प्रबंधक पर शिक्षिका द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए दी गयी तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म समेत अन्य मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन गोण्डा निवासी एक शिक्षिका ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह एक शिक्षित महिला है। कुछ वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात एक निजी विद्यालय के प्रबंधक से हुई। विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि आप हमारे विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्य करें। जल्द ही हमारा विद्यालय सरकारी होने वाला है, ताकि आप भी सरकारी शिक्षक हो जाएं। उनके झांसे में आकर पीड़िता उक्त विद्यालय में सन 2007 से बतौर प्रधानाध्यापिका शिक्षिका के रूप में कार्य करने लगी। कुछ दिन पश्चात प्रबंधक द्वारा विद्यालय पर मुकदमा चलने का हवाला देते हुए कहा गया कि अगर विद्यालय की बाउंड्री व अन्य मानक पूरा हो जाय तो जल्द ही सरकारी हो जाएगा। जिसमे सभी के योगदान की जरूरत है। उनके द्वारा बार बार कहने पर मैने ससुराल एवं मायके व रिश्तेदारों से थोड़ा-थोड़ा पैसा उधार लेकर 26 लाख रुपये प्रबंधक महोदय को दिया। आरोप है कि विद्यालय तो बन गया पर मुझे वेतन भी नही दिया गया। वहीं 14 अगस्त 2022 को मुझे आगामी 15 अगस्त मनाने की तैयारी को लेकर विद्यालय बुलाया गया और मुझे पानी मे नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म किया गया।विरोध करने पर गाली गुप्ता देते हुए जान माल की धमकी दिया।पीड़िता ने इसकी शिकायत व्यक्तिगत रूप से मिलकर डीआईजी देवीपाटन मण्डल से किया जिस पर आश्वासन देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक को आदेशित किया। एएसपी  शिवराज द्वारा फोन कर थाना प्रभारी निरीक्षक परसपुर को मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा गया परन्तु मुकदमा नही दर्ज किया गया। थकहार कर पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगायी। जिस पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु आदेशित किया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह का कहना है कि पुलिस अधीक्षक के आदेश अथवा पीड़ित शिक्षिका की तहरीर पर सुधाकर नगर सकरौर स्थित गोपाल शंकर जनकदुलारी जूनियर हाईस्कूल विद्यालय के प्रबंधक सुधाकर पाण्डेय के विरुद्ध दुष्कर्म समेत अन्य मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature