Nature

मानव वन्य जीव संघर्ष रोकने को फ्रेंड्स क्लब का जागरूकता अभियान शुरू

मानव वन्य जीव संघर्ष रोकने को फ्रेंड्स क्लब का जागरूकता अभियान शुरू
मुर्तिहा रेंज के अमृतपुर पुरैना ग्राम में किया कार्यशाला का आयोजन

30 अक्टूबर 2022 कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब बहराइच की ओर से कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग की मुर्तिहा रेंज के हिंसक वन्य जीव प्रभावित ग्राम अमृतपुर पुरैना में मानव वन्य जीव संघर्ष पर एक कार्यशाला का आयोजन कर गाँव में रहने वाले ग्रामीणों को हिंसक वन्य जीवों से बचाव हेतु जागरूक किया गया !
कार्यशाला में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के अद्धयक्ष भगवान दास

 लखमानी ने बताया कि ग्रामीण अपने घर के आसपास की ऊँची घास व झाड़ियाँ साफ रखें जिससे कि तेंदुए को घात लगाने का मौका न मिले, प्रातः भोर एवं शाम को समूह में निकलें, शाम एवं रात के समय टॉर्च एवं डंडा अपने पास अवश्य रक्खें, रात को खुले में न सोएं और न ही बच्चों को सोने दें, जंगल के भीतरी भागों में लकड़ी बटोरने, मवेशी चराने एवं शौच करने न जाएं और न ही बच्चों को भेजें, वन्य जीवों की आहट लगे तो पटाखा दगाकर उसे जंगल की ओर भगाने का प्रयास करें, रात के समय अपने घर के आसपास रोशनी अवश्य रक्खें, गन्ने के खेतों की ओर बच्चों को कदापि न जाने दें, स्वयं भी जाना हो तो समूह में शोर मचाते हुए जाएं ! 
इस अवसर पर क्लब के अमन लखमानी, राम शेर यादव, आदर्श शुक्ला समेट बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे !

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature