Nature

ग्राम पंचायत सहजना में प्रधान द्वारा दवा का छिड़काव कराया गया

ग्राम पंचायत सहजना में प्रधान द्वारा दवा का छिड़काव कराया गया

रूपईडीहा बहराइच भारत नेपाल सीमावर्ती ग्राम पंचायत सहजना मैं बुखार के प्रकोप को देखते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मेराज अहमद गांव की गलियों चौराहा सड़कों पर कीटनाशक का छिड़काव एवं फागिंग कराया इसके साथ उन्होंने ग्राम वासियों को डेंगू बीमारी से बचाव के लिए जागरूक भी किया मेराज अहमद ने बताया कि गांव में डेंगू वायरल बुखार धीरे-धीरे पैर पसार रहा है रुपईडीहा थाना क्षेत्र के कोई भी गांव ऐसा नहीं है जहां बुखार से बड़ी संख्या में मरीज ना हो कई गांव ऐसा भी है जहां बुखार तथा डेंगू के मरीजों की संख्या दर्जनों से भी ज्यादा है लोगों से अपील की जा रही है कि बारिश मे घरों के आसपास गमलों खाली बर्तन टायर और अन्य स्थान पर साफ पानी जमा ना होने दें एक जगह पानी जमा होने पर लगाते हैं जिस कारण डेंगू समेत संक्रमण रोग होने की आशंका होती है इसलिए डेंगू की रोकथाम के लिए क्षेत्र में दवा छिड़काव कराया गया है

*नवाबगंज बहराइच से आमिर अहमद की रिपोर्ट*

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature