Nature

चीनी मिल के नवीन पेराई सत्र का शुभारंभ में निभाई औपचारिकता,किसानों को नहीं मिली पर्ची,एक सप्ताह बाद होगा मिल का संचालन

चीनी मिल के नवीन पेराई सत्र का शुभारंभ में निभाई औपचारिकता,किसानों को नहीं मिली पर्ची,एक सप्ताह बाद होगा मिल का संचालन



जरवलरोड बहराइच
 
इंडियन पोटाश लिमिटेड की शुगर इकाई जरवलरोड के पेराई सत्र 2022-23 का शुभारंभ वैदिक मंत्रोचार के बीच किया गया।चीनी मिल द्वारा क्षेत्र के किसी भी गन्ना किसान को गन्ना पर्ची नही जारी की गयी है।नवीन पेराई सत्र का शुभारम्भ मे सिर्फ औपचारिकता निभाई गई है।उद्घाटन की औपचारिकता निभाकर चीनी मिल प्रबंधन शासन प्रशासन के अधिकारियों और क्षेत्र के गन्ना किसानों की आंख में धूल झोंकने का काम कर रहा है। इंडियन पोटाश लिमिटेड शुगर इकाई जरवलरोड ने क्षेत्र के किसी गन्ना किसान को गन्ना पर्ची/मैसेज 
 जारी नही किया है,जिससे शुगर मिल संचालन करने की घोषणा पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। उद्घाटन की औपचारिकता निभाकर मिल प्रशासन ने अधिकारियों और क्षेत्र के गन्ना किसानों को गुमराह करने का काम किया है। नाम ना छापने की शर्त पर चीनी मिल के एक अधिकारी ने बताया कि  शासन से चीनी मिल चलाने का दबाव था, जिससे हमने मिल का उद्घाटन कर लोगों को संदेश दे दिया है कि चीनी मिल चल गयी है। मिल का संचालन एक सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा। सहकारी गन्ना समिति जरवलरोड के सचिव दीपक वर्मा ने बताया मिल प्रबंधन ने अभी तक इनडेन्ट निकालने का कोई पत्र नही भेजा है, इसलिए किसानों को गन्ना पर्ची जारी नहीं की जा रही है। चीनी मिल से इन्डेन्ट मिलने पर किसानों को पर्ची जारी कर दी जाएगी। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि मिल प्रबंधन चीनी मिल शुभारंभ की औपचारिकता निभा कर मिल को एक सप्ताह बाद चलाने की तैयारी में है
जनरथ एक्सप्रेस

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature