Nature

विजली विभाग की लापरवाही से अंधेरे में सैकडो लोग

विजली विभाग की लापरवाही से अंधेरे में सैकडो लोग
जरवलरोड बहराइच

जतौरा के मौर्यन टोला गांव में लगा विजली का ट्रांसफार्मर जल जाने से सैकड़ों लोग एक महीने से अंधेरे में रह रहे है।विजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर शीघ्र ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है।




33/11 विद्युत उपकेन्द्र जरवल अन्तर्गत ग्राम पंचायत जतौरा के मौर्यन टोला में ग्रामीणों को विद्युत सप्लाई के लिए विजली विभाग ने 16 के.वी. का ट्रांसफार्मर लगा रखा है। एक माह पूर्व ट्रांसफार्मर खराब हो गया। जरवल विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता की लापरवाही से एक महीने से गांव के सैकड़ों लोग अंधेरे में रह रहे है।राम बाबू जयसवाल, हरिकेश मौर्या,पुत्तीलाल मौर्या, कृष्णा जयसवाल, महरुल,शकील,रामदीन,, तस्लीम,गुलफाम, यासीन, सकीना, रवीना, कोमल,रेखा,गुडिया, स्वाति समेत ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजकर शीघ्र ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है।ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार विजली विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों और पावर हाउस पर शिकायत कर खराब ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की गयी,लेकिन अधिकारियों ने 1500 रुपये देगें तब ट्रांसफार्मर बदला जाएगा।इस सम्बंध में विजली विभाग के उप खण्ड अधिकारी और अधिषासी अभियंता कैसरगंज को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीब नही किया है।

संवाददाता : मो० मुकीद सिद्दीकी बहराइच

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature