Nature

गौवंशीय मवेशी हत्याकांड में कप्तान ने की बडी कार्यवाही, जरवल चौकी इंचार्ज आर.एस.यादव लाइन हाजिर

गौवंशीय मवेशी हत्याकांड में कप्तान ने की बडी कार्यवाही, जरवल चौकी इंचार्ज आर.एस.यादव लाइन हाजिर
 जरवल रोड बहराइच

 गौवंशीय मवेशी की मौत मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न करने और आरोपियों को बचाने के प्रकरण में पुलिस अधीक्षक ने जरवल चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है। दस दिन पूर्व जरवल चौकी क्षेत्र के एक युवक ने गौवंश को भाला मारकर घायल कर दिया था । पुलिस ने मवेशी के शरीर से भाला निकलवाकर इलाज शुरू कराया,लेकिन तीन दिन बाद ही इलाज के दौरान घायल गौवंशीय मवेशी की मौत हो गई थी।कप्तान से मिलकर लोगों ने गौवंशीय मवेशी के  मौत मामले में जरवल चौकी पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए आरोपी को बचाने का आरोप लगाया था।

भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रवक्ता पुत्तीलाल यादव ने लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा से मिलकर जरवल पुलिस चौकी इंचार्ज आर.एस.यादव की भूमिका पर सवाल उठाते हुए गौवंशीय मवेशी के हत्या के आरोपी को बचाने का आरोप लगाया था । ग्रामीणों ने आगापुर पट्टी ताहा के नियाज पुत्र मुरशिद पर मांस बेचने के उद्देश्य से गोवंशीय मवेशी को भाला मारकर घायल कर देने का आरोप लगाया था। पेट में भाला लगने से घायल गोवंश इधर-उधर तडपता रहा।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची जरवल चौकी पुलिस ने गोवंश के शरीर से भाला निकलवा कर इलाज करवाया, लेकिन इलाज के दौरान ही गौवंशीय मवेशी की मौत हो गई थी। ग्रामीणों की कार्यवाही की मांग पर पुलिस ने पशु चिकित्सक से डाक्टरी करवाकर ग्रामीणों को कार्यवाही का भरोसा देकर गौवंंश के शव को दफनवा दिया था। दस दिन बाद भी पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने और नामजद आरोपी को बचाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया था। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने जरवल चौकी इंचार्ज आर.एस.यादव को दोषी मानते हुए लाइन हाजिर कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature