Nature

जंगल है वन्य जीवों का घर उसमें न करें घुसपैठतेंदुए के हमले से बचाव हेतु कार्यशाला का आयोजन

जंगल है वन्य जीवों का घर उसमें न करें घुसपैठ

तेंदुए के हमले से बचाव हेतु कार्यशाला का आयोजन
रमपुरवा में ग्रामीणों को टिप्स देकर किया गया जागरूक
फ्रेंड्स क्लब के अभियान को मिल रही सफलता
मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं में हो रही कमी




बहराइच। कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब बहराइच की ओर से कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग की निशानगाढ़ा रेंज के रमपुरवा पंचायत भवन में एक कार्यशाला का आयोजन कर क्षेत्र के आसपास रहने वाले ग्रामीणों को हिंसक वन्य जीवों से बचाव के टिप्स देकर जागरूक किया गया ! 
 






कार्यशाला में उपस्थित ग्रामीणों को कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष भगवान दास लखमानी ने बताया कि जिस प्रकार गाँव में आपका घर है, ठीक उसी प्रकार जंगल वन्य जीवों का घर है, इसलिए जंगल के भीतरी भागों में शौच करने, लकड़ी बटोरने, मवेशी चराने मत जाएं, जंगल और अपने घर के बिल्कुल नजदीक तक गन्ना मत बोयें, क्योंकि वन्य जीव गन्ने के खेतों को जंगल समझकर उसमें शरण ले लेते हैं, इसलिए गन्ने के खेतों की ओर बच्चों को कदापि न जाने दें, प्रातः भोर एवं शाम को कहीं जाना हो तो अपने पास टॉर्च एवं डंडा अवश्य रखें !










इस अवसर पर शिक्षक हरिकेश चौबे, वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट आफ इंडिया के संजय सिंह, ओम प्रकाश,अनिल मौर्या, सुखविंदर सिंह बी डी सी सुरेश कुमार, मुकेश कुमार चौहान व बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे मौजूद रहे !

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature