Nature

2 करोड़ 17 लाख रूपये की स्मैक के साथ चार व्यक्ति गिरफ्तार

2 करोड़ 17 लाख रूपये की स्मैक के साथ चार व्यक्ति गिरफ्तार
रूपईडीहा बहराइच ।42 वी बटालियन जी कम्पनी एस एस बी रुपईडीहा तथा स्थानीय पुलिस की  संयुक्त टीम ने . 435 ग्राम स्मैक के साथ 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है

 । इस संबन्ध मे से0 इन 0 कमांडेंट परविन कुमार ने बताया कि  रुपईडीहा की संयुक्त टीम ने अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के  चार व्यक्ति नाजायज स्मैक लेकर नेपाल की ओर जाने की फिराक में है इस सूचना पर थाना के एसएसआई वरिष्ठ उपनिरीक्षक रुदल बहादुर सिंह एवं वरिष्ट उप निरीक्षक रुदल बहादुर सिंह,हेड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार मोदनवाल,कांस्टेबल धीरज कुमार,अशोक कुमार तिवारी, धर्मनाथ साहनी, रामवीर चौहान की टीम के साथ चारों व्यक्ति जिनमें ताज बाबू उर्फ समीर पुत्र मोहम्मद शमी उम्र करीब 23 वर्ष के पास से 110 ग्राम स्मैक, दूसरे व्यक्ति बबलू उर्फ मोहम्मद आमीन पुत्र मोहम्मद शमी उम्र 45 वर्ष के पास से लगभग 105 ग्राम स्मैक, तीसरे व्यक्ति संजय केवट पुत्र राजू केवट उम्र करीब 25 वर्ष के पास से 120 ग्राम स्मैक तथा दिनेश केवट पुत्र राजू केवट के पास से करीब 100 ग्राम स्मैक बरामद हुआ  जो सभी मोहल्ला घसियारन टोला थाना रुपईडीहा के निवासी हैं । पकड़े गए स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 2 करोड़ 17 लाख रूपये आंकी गई है । उपरोक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई ।


*नवाबगंज बहराइच से आमिर अहमद की रिपोर्ट*

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature