Nature

74वें गणतंत्र दिवस पर पंचायत भवन खालिदपुर में किया गया ध्वजारोहण

74वें गणतंत्र दिवस पर पंचायत भवन खालिदपुर में किया गया ध्वजारोहण
बहराइच।। 74वें गणतंत्र दिवस पर फखरपुर ब्लॉक के ग्राम खालिदपुर में राष्ट्रीय गान के साथ पंचायत भवन पर तिरंगा फहराया गया।
 ग्राम विकास अधिकारी रीता पाल व प्रधान प्रतिनिधि अनिल, मुल्ला कुरैशी, मिशअल फातिमा राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक नेशनल हयूमन राइट्स ब्यूरो ऑफ इंडिया ने पंचायत भवन पर झंडारोहण किया। 
मिशअल फातिमा राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक नेशनल हयूमन राइट्स ब्यूरो ऑफ इंडिया ने कहा कि हमारे भारत का संविधान दुनिया का सबसे अच्छा संविधान माना जाता है। इसे दुनिया भर के संविधानों का अध्ययन करने के बाद बनाया गया है, उन सभी देशों की अच्छी-अच्छी बातों को आत्मसात किया गया है, संविधान की नज़र में सब एक समान है, सबके अधिकार और कर्तव्य एक समान है, इसकी दृष्टि में कोई छोटा नहीं, कोई बड़ा, न ही अमीर, न ही गरीब। सबके लिए एक जैसे पुरस्कार और दंड का विधान है। इस मौके पर पंचायत सहायक प्रिंस कुमार प्रजापति, सीताराम पांडे, किशून सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे, सभी के बीच मिष्ठान का वितरण किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature