Nature

पूर्वांचल कीर्तन मंडली विशाखापट्टनम द्वारा आयोजित दस दिवसीय श्री राम कथा का विश्राम ,

पूर्वांचल कीर्तन मंडली विशाखापट्टनम द्वारा आयोजित दस दिवसीय श्री राम कथा का विश्राम ,



दिनांक 24 दिसंबर 2022 को प्रारंभ हुए श्री राम कथा का भव्य आयोजन दिनांक 02 जनवरी 2023  पुत्रदा एकादशी सोमवार के दिन आखिल ब्रम्हांड नायक जगत पालनहार भगवान श्री विष्णु की कथा, 24 कुंडीय महा यज्ञ , महा आरती , सुंदर काण्ड व  कलश वितरण एवं महा प्रसाद के साथ संपन्न हुआ।
पुर्वांचल कीर्तन मंडली विशाखापट्टनम के सदस्यों के साथ साथ सभी भगवान के भक्तों ने अत्यंत सहयोग किया उसके लिए श्री राम कथा समिति सभी भक्तो का आभारी है।
कथा का आयोजन वार्ड 60 के पार्षद श्री सुरेश जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया और कथा के मध्य कई गणमान्य लोगों का आगमन हुआ जिसमे राज्य सभा सांसद श्री जी वी एल नरसिम्हा जी , विशाखापट्टनम (w) के एम एल ए श्री पी जी वी आर नायडू (गन बाबू. ) कमान अधिकारी भा. नौ. पो. विश्वकर्मा के श्री कुमार जी और विशाखा समाचार के एडिटर इन चीफ श्री वीर भद्र राव जी के साथ साथ वरिष्ठ पत्रकार श्री शर्मा जी , एवं जनौदय न्यूज विजन के चीफ़ एडिटर श्री राघवेन्द्र मिश्र जी, एवम् 31 दिसंबर 2022 को भारतीय नौ सेना से निवृत हुए (Hon Lt) श्री अमर सिंह तोमर 
 मुख्य अतिथि थे। 
काशी से आए महाराज परम् पूज्य श्री नीरजा नंद शास्त्री जी के भावपूर्ण श्री राम कथा और प्रतिदिन श्री राम चरित मानस पर आधारित झाकियों ने लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया।
श्रीमती राधिका पांडेय और श्रीमती प्रियंका सिंह ने सभी पात्रों का सुंदर मेक अप उन्हें सुसज्जित करके कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया ।
कार्यक्रम के वरिष्ठ एडवाइजर श्री रमाकांत सिंह, एडवाइजर श्री शंकर कुमार , पूजा अध्यक्ष श्री कृष्ण कांत सिंह , कोषाध्यक्ष श्री महेश प्रसाद सिंह , कोष सहायक  श्री मनोज चौबे, व श्री राजेश पांडेय, भंडार अध्यक्ष श्री नागेंद्र ठाकुर, व श्री शेष नाथ सिंह ,  महाप्रसाद अध्यक्ष श्री त्रिभुवन सिंह व श्री रवीन्द्र सिंह , महाप्रसाद वितरण इन चार्ज श्री इंद्र देव सिंह एवं महाप्रसाद वितरण सहायक श्री कुंदन कुमार सिंह,श्री कमलेश कुमार सिंह, श्री विष्णु महतो, श्री प्रधान , श्री मंटू सिंह पीए सिस्टम इन चार्ज श्री उत्तम चौरसिया , पीए सिस्टम सहायक श्री राजीव राय , पंडाल इंचार्ज श्री रमेश प्रसाद सिंह मंच इंचार्ज श्री गीता सिंह , कैश काउंटर इंचार्ज श्री सुनिल कुमार सिंह, व श्री उमेश कुमार  ,  डेकोरेशन इंचार्ज श्री एके सिंह श्री बरूण कुमार , व श्री विपुल अग्रवाल , धर्म ध्वज इंचार्ज श्री वी पी सिंह इसके अतिरिक्त श्री ब्रजेश सिंह, श्री बरूण कुमार त्रिपाठी, श्री श्रीवास्तव , श्री एस के सिंह श्री संतोष राय श्री चंद्र भूषण ठाकुर , श्री रत्नेश गुप्ता ,श्री दिलीप अग्रवाल , श्री आर के पांडेय, श्री ए के सिंह श्री सुमन कुमार ,श्री एके तेवतिया श्री महेंद्र यादव  और सभी महिला एवं पुरुष भक्तों के साथ साथ अपने नन्हे मुन्नों  ने अपना अथक परिश्रम दान किया उसके लिए पूर्वांचल कीर्तन मंडली विशाखापट्टनम बार बार आभार व्यक्त करती है जिनका नाम उपरोक्त लेख में छूट गया है उनसे क्षमा प्रार्थी हैं ।
मंच संचालक श्री राम कथा 2022-2023 
भानु प्रकाश चतुर्वेदी

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature