Nature

सीओ ट्रैफिक के नेतृत्व में निकला सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान दस्ता

सीओ ट्रैफिक के नेतृत्व में निकला सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान दस्ता
यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में आएगी कमी:अब्दुल सलाम





सुलतानपुर
 दुर्घटनाओं के प्रतिशत को कम करने के लिए यातायात पुलिस आम जनमानस के बीच उतरकर उन्हें यातायात नियम समझाने और आत्मसाथ करने के लिए प्रेरित करती नजर आ रही है,पिछले लंबे समय से यातायात पुलिस बडे़ पैमाने पर अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है,यातायात उप निरीक्षक अनूप सिंह और उनके सहयोगी लगातार अभियान को लेकर ग्राउंड़ जीरो पर दिखाई दे रहे थे,इसी दरम्यान यातायात विभाग को क्षेत्राधिकारी यातायात अब्दुल सलाम मिल गए बस फिर क्या था,अपने आप में सीओ ट्रैफिक स्वयं में खुद बहुत सख्त होने के वजह से नगर क्षेत्र में यातायात नियम का पालन सुनिश्चित कराने के लिए ड्रिंक एंड ड्राइव,काली फिल्म,हेल्मेट,शीटबेल्ट,डग्गामारी पर पूर्णतः विराम लगाना बगैर ड्राइविंग लाइसेंस सड़क पर फर्राटा भरना,बगैर वाहन के सफर करना काफी मुश्किल हो गया है,सीओ ट्रैफिक अब्दुल सलाम का वाहन चालको से स्पष्ट कहना है की नियम विरूद्व सफर करने वाले के खिलाफ कार्यवाही होना तय हैं,उन्होंने कहाकि हमारा मकसद रोड़ ऐक्सीडे़ट का प्रतिशत नग्णय करना है,इसके लिए आवश्यक है यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करवाना,उन्होंने बताया की सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात जागरूकता रैली निकाली गई, जिसकी शुरूआत पुलिस लाइन से होकर कुड़वार   नाका,मालगोदाम,पंचरास्ता,दरियापुर,तिकोनिया पार्क,जिलाधिकारी आवास, रोड़वेज़ होते हुए पुनः कुडवार नाका से पुलिस लाइन पहुंचकर समाप्त हुई,रैली का उद्देश्य लोगों को यातायात नियम का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करना तथा यात्रा को सुगम और सुरक्षित कैसे बनाया जाए इसके लिए वाहन चालकों को विस्तार से समझाना रैली में यातायात उप निरीक्षक अनूप सिंह,परवेज आलम,शिवशंकर,जय प्रकाश,एनबी सिंह,छोटेलाल,काजी हूजूर, सत्य प्रकाश,मुख्य आरक्षी वेलाल अहमद तथा आरक्षी व गार्ड रैली में शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature