Nature

घर में करंट से आग लगने से बालिका की मौत गृहस्थी जलीसीओ ने किया घटनास्थल का निरीक्षण पीएम को भेजा

घर में करंट से आग लगने से बालिका की मौत गृहस्थी जली
सीओ ने किया घटनास्थल का निरीक्षण पीएम को भेजा
बौंडी/फखरपुर/बहराइच।। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत संगवा समदा के मजरा गोडीयन पुरवा में आज दोपहर 12:00 बजे घटना हुई जिसमे रामतेज पिता सावली प्रसाद के घर में अचानक बिजली के करंट से कमरे में आग लग गई जिसके कारण रामतेज की लड़की अन्नू उम्र 3 वर्ष जो


 खाट पर लेटी हुई थी अचानक सार्ट शर्कित से आग लगने से करंट में उसे अपने जद्दोजहद में ले लिया और देखते ही देखते पूरे कमरे में आग की लपटें फैलने लगी उसकी मां बाहर खाना खा रही थी आग की लपटों को देखकर मां सीधे कमरे में भाग कर गई तो वहां पर अपनी लड़की को जला हुआ पाया जैसे तैसे करके शोर मचाया फिर ग्रामीणों ने बिजली की सप्लाई को रोक कर आग पर किसी तरह काबू पाया लेकिन तब तक अन्नू की पूरी तरह से मौत हो चुकी थी ग्राम ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामदयाल पाल को दी सूचना पर पहुंचे प्रधान जी ने थाना अध्यक्ष को घटना से अवगत कराया घटना के 2 घंटे बाद भी पुलिस समय से नहीं पहुंच पाई जिससे ग्रामीणों में कहीं ना कहीं रोष देखने को मिला घटना पर पहुंचे उप निरीक्षक राम अशीष यादव हेड कांस्टेबल अजय यादव श्याम बिहारी पूजागौड़ दरोगा में सिपाहियों ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही सूचना पर देर से पहुंचे लेखपाल श्याम सुंदर ने पहुंच कर क्षति का आकलन किया वही क्षेत्राधिकारी महसी जे पी त्रिपाठी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature