Nature

परीक्षा केंद्र बनाने की खुशी में रामचरित्र मानस का किया 24 घण्टे का पाठ

परीक्षा केंद्र बनाने की खुशी में रामचरित्र मानस का किया 24 घण्टे का पाठ





फखरपुर(बहराइच)वि0ख0अंतर्गत ग्राम सभा नंदवल के श्री महंत जागेश्वरपुरी उ0मा0विद्यालय में शासन एवं प्रसाशन द्वारा हाई स्कूल एवं इण्टर मीडिएट के परीक्षार्थियों की सुविधाओं को देखते हुए इस वर्ष परीक्षा केंद्र बनाया है,उसी के उपलक्ष्य में विद्यालय प्रशासन द्वारा7फरवरी को श्री रामचरित मानस का 24 घण्टे का आखण्ड पाठ का आयोजन किया गया।
              विद्यालय के सहायक अध्यापक विनय कुमार उपाध्याय ने बताया कि परीक्षा केंद्र पूर्ववत में 2009 से 16 तक रहा था।किंतु किसी कारण वश बीते वर्षों में विद्यालय में परीक्षा केंद्र नही बनाया गया।इस वर्ष प्रशासन द्वारा विद्यालय को पुनः परीक्षा केंद्र के लिए चयनित किया है।जिससे विद्यालय परिवार व बच्चों में काफी प्रशन्नता है,उन्होंने बताया कि परीक्षा 16 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगी।शासन एवं प्रशासन के मंशा अनुरूप नकल विहीन परीक्षा कराने हेतु विद्यालय प्रशासन दृढ़ संकल्प है।उन्होंने यह भी बताया कि तीन विद्यालय के बच्चों को हमारे विद्यालय में परीक्षार्थी बनाया गया है।जिसमें सरस्वती इण्टर कालेज पटसिया, सरदार पटेल इण्टर कालेज कैसरगंज व राष्ट्रीय उच्चकृत विद्यालय सोन वर्षा गण्डारा बहराइच।
*रिपोर्टर*
*वेद प्रकाश श्रीवास्तव*
*फखरपुर, बौंडी-बहराइच*

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature