Nature

भारत सरकार तथा दुर्गा कला केंद्र के सौजन्य से बी आर कन्या इंटर कॉलेज शिवपुरा बलरामपुर के प्रांगण में विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

एन .सी.एस .टी.सी,.डी.एस.टी
भारत सरकार तथा  दुर्गा कला केंद्र के सौजन्य से बी आर कन्या इंटर कॉलेज शिवपुरा बलरामपुर के प्रांगण में विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया






 / जिसके मुख्य अतिथि  डॉ मृदुल शुक्ला पर्यावरण विद जी ने कहा भारत के हर गांव के बच्चे आने वाले कल के वैज्ञानिक बन सकते हैं और वेदों में छुपी हुई वैज्ञानिकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी अतिथियों  डॉ पम्मी पांडे जी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है इसलिए उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास किया



 जाना आवश्यक है संयोजक इन्नोवेटर आशुतोष पाठक  जी ने कहा की विज्ञान दुनिया को समझने तथा खोजबीन करने का एक सशक्त तरीका है अतः विज्ञान की शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जिससे बच्चे अपने दिन प्रतिदिन के अनुभव को परीक्षण तथा उनके विशेषण करने के योग बन सके और छात्र और छात्रा अपने प्रोजेक्टों एवं आविष्कार से भारत को मजबूत बनाने का कार्य करें, अखिल भारतीय विज्ञान दल के राष्ट्रीय युवा शाखा अध्यक्ष अतुल द्विवेदी जी कहां की  अखिल भारतीय विज्ञान दल के माध्यम से बच्चों के अंदर विज्ञान की अलख जगाने का प्रयास और माता पिता की आरती के माध्यम से पूरे भारत मैं छात्र छात्रा और नागरिकों को माता-पिता का सम्मान करना बहुत जरूरी है , समाजसेवी बसंत पांडे जी ने कहा कि आजकल के बच्चों में कल्पना शक्ति का भंडार है एडवोकेट दिनेश पाठक जी ने कहा की विज्ञान के क्षेत्र में जरूरत है इससे वैज्ञानिक आकार और रूप देने का हमारे होनहार नन्हे वैज्ञानिक एवं गणितज्ञ की अवश्य कि आने वाले समय में कार्यकुशलता के साथ राष्ट्रहित में कुछ नया आविष्कार करने में सक्षम है सुभाष कसौधन बलरामपुर विज्ञान यूथ क्लब युवा शाखा अध्यक्ष जी ने कहा  विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके रचनात्मक विचारों को प्रदर्शित करना है बच्चे अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से बलरामपुर जिले का नाम रोशन करें / बलरामपुर विज्ञान यूथ क्लब बालिका टीम लीडर शिवपुरा नैंसी कसौधन जी ने कहा  आज हमारा पूरा जीवन विज्ञान के भरोसे चल रहा है आज हम विज्ञान में नई नई खोज करके हम अपने जीवन को आसान बना सकते हैं
 समाजसेवी सूरज गुप्ता  जी ने कहा  विज्ञान मानव जाति के लिए आशीर्वाद है प्रधानाचार्य श्रीमती रोली सिंह जी ने कहा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों को करने से छात्र छात्राओं व उनके शिक्षकों के बीच वैज्ञानिक प्रकृति और रचनात्मक की लहर का संचार होता है, श्री राजेश सिंह जी ने कहा विज्ञान के आने से हमारे दुख और हमारे मेहनत को कम किया है इसलिए हम आधुनिक युग में विज्ञान को अनदेखा नहीं कर सकते, विवेकानंद शुक्ला, विनय कुमार मिश्र, बंशीधर जयसवाल, दिलीप राजवंशी, विद्यावती देवी, रामसमुझ यादव, ओमकार यादव ,नीतीश पाठक, बच्छराज वर्मा इत्यादि गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं व छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे / इस कार्यक्रम में विज्ञान प्रदर्शनी, चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, मुक्ताकाश प्रतियोगिता, विज्ञान गीत, भाषण, आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें सभी मुख्य अतिथि जिसमें सभी मुख्य अतिथियों को शाल व स्मृति चिन्ह देकर तथा प्रतिभागियों को  प्रशस्ति पत्र वा मेडल देकर सम्मानित किया गया एवं विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करने वाले विशिष्ट अतिथियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया विज्ञान मेला प्रदर्शनी में जिले के छात्रों द्वारा विज्ञान मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई थी/  जिसको अतिथियों एवं नागरिकों द्वारा सराहा गया/ प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया /  अतिथियों द्वारा अखिल भारतीय विज्ञान दल के संस्थापक स्वर्गीय राधेश्याम शुक्ल एवं स्वर्गीय लीलावती देवी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया /  एवं माता पिता की आरती.जी को व्दारा क्षकिया गया/ विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र के द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट निरुपमा पाठक  उत्सर्जन तंत्र, रचना पाठक प्रकाश का अपवर्तन ,कल्पना पांडे पवन ऊर्जा ,विवेक पाठक भारतीय तोप,आकाश वर्मा प्रकाश का परावर्तन, महिमा मिश्रा लोहे की कील से बना हुआ चुंबक, सलोनी पाठक वायु प्रदूषण, मंगल देव वर्मा ऊर्जा संसाधन, कविता पाठक सड़क सुरक्षा, शालिनी पाठक पर्यावरण संरक्षण, जुगल किशोर पृथक्करण , ध्रुव पाठक टपक सिंचाई, मोहित पाठक पेरिस्कोप, प्रेम पाठक आलू से विद्युत उत्पन्न,प्रियांशु , मनोज कुमार पांडे , कौशल्या,दिवाकर पाठक, आकाश पाठक, सूरज जयसवाल, साधना पांडे, सुशीला पाठक, मीनाक्षी पाठक,दीपांशी, रोशनी ,आकाश पाठक ,सपना,ज्योति मिश्रा  अलका यादव , कुमकुम ,कोमल, ममता कसौधन, खुशबू ,पर्वती भारती ,भारती देवी ,सावित्री, शाहनवाज, संगीता, सुषमा, योगेश वर्मा ,भास्कर यादव, अन्नू, प्रियंका विश्वकर्मा ,रवि वर्मा, रवि गिरी ,अवनीश कुमार, रवि चौरसिया, रिशु मिश्रा, पिंटू, विकास विश्वकर्मा ,शाहिद अली, गोलू ,सविता सोनकर  पूजा सोनकर, मंगल देव वर्मा ,रमेश साहू सभी  प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट गोल्ड मेडल के द्वारा सम्मानित किया गया/

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature