Nature

आंध्र प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट फेडरेशन एवं आंध्र प्रदेश ब्रॉडकास्टिंग एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से तेलुगू नव वर्ष उगादि समारोह को आयोजित किया गया!

आंध्र प्रदेश वर्किंग  जर्नलिस्ट फेडरेशन एवं आंध्र प्रदेश ब्रॉडकास्टिंग एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से  तेलुगू नव वर्ष उगादि समारोह को आयोजित किया गया! 

विशाखापट्टनम: नगर के आंध्र विश्वविद्यालय अंबेडकर सभागार में आंध्र प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट फेडरेशन एवं आंध्र प्रदेश ब्रॉडकास्टिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में संयुक्त रूप से तेलुगू नव वर्ष उगादि समारोह को अति  वैभव के साथ आयोजित किया गया! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर आंध्र विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ श्री पीवीजी डी  प्रसाद रेड्डी उपस्थित हुए! इस उपलक्ष में  उप कुलपति के कर कमलों द्वारा पांच वरिष्ठ पत्रकारों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया! इसके अंतर्गत नगर के वरिष्ठ पत्रकार एवं  जनोदय न्यूज़ विजन हिंदी दैनिक पत्रिका के उप संपादक के वी शर्मा को मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा   शालओड  फूलमाला पहना कर नए कपड़े भेंट करके सम्मानित किया गया! कार्यक्रम में नेशनल  एलाइंस जनरलिस्ट के राष्ट्रीय सचिव सिम्हाचलम देवस्थानम   ट्रस्ट बोर्ड के सदस्य  विशाखापट्टनम हवाई अड्डा प्राधिकरण के सदस्य एवं विशाखापट्टनम जर्नलिस्ट फोरम अध्यक्ष श्री गतला श्रीनूबाबू एवं आंध्र प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट फेडरेशन के  विशाखापट्टनम जिला अध्यक्ष 
 श्री पोतुमहंती नारायण आंध्र प्रदेश  ब्रॉडकास्टिंग  एसोसिएशन के अध्यक्ष ईरोती ईश्वर  राव श्री  राज शेखर के अलावा  कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे!

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature