Nature

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनांतर्गत मसूर फसल पर एक दिवसीय फील्ड-डे/ किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनांतर्गत मसूर फसल पर एक दिवसीय फील्ड-डे/ किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन



फखरपुर(बहराइच)वि0ख0 अन्तर्गत ग्राम सभा नंदवल मे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनांतर्गत  मसूर फसल पर एक दिवसीय फील्ड-डे/किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे मे किसानों को अवगत कराया गया।कम लागत से ज्यादा उत्पादन के विषय में किसानों को जानकारी दी गई।डा0 अरुण राजभर  कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि आप लोग सह फसली खेती कर ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।गोष्ठी को डा0 राम लखन प्रजापति फसल अनुसंधान केन्द्र बहराइच,डा0 वी0के0सिंह कृषि सलाहकार केन्द्र बहराइच, जितेन्द्र कुमार पाल प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार गजाधरपुर,बबलू राम प्रावधिक सहायक नंदवल, मलखे शास्त्री सहयोगी कृषक सम्बोधित किया।इस मौके पर उन्नति सील कृषक हरि शंकर वर्मा, पुत्ती अन्सारी, शमसाद मास्टर,सुकई वर्मा,श्रवण वर्मा,राम मूरत चौहान, चन्द्रेश वर्मा,आदि भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।
रिपोर्टर
वेद प्रकाश श्रीवास्तव
फखरपुर, बौंडी-बहराइच

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature