Nature

प्रबंधक ने फीता काटकर विद्यालय का किया उद्घाटन

प्रबंधक ने फीता काटकर विद्यालय का किया उद्घाटन

बहराइच। मटेरा थाना क्षेत्र के नेवरिया रोड सिसवारा चौराहा पर मंगलवार को श्री रामलाल शर्मा विद्या मंदिर विद्यालय का ओपनिंग किया गया है। जिसका उद्घाटन स्कूल के प्रबंधक ने फीता काटकर किया। विद्यालय  एनसीईआरटी पर नर्सरी से कक्षा 5 तक इंग्लिश मीडियम व 6 से कक्षा 8 तक हिंदी मीडियम संचालित हुआ है। उद्घाटन के बाद जेठ मास के लास्ट मंगलवार को विद्यालय परिसर की तरफ से भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र से आए सम्मानित व्यक्तियों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं विद्यालय परिसर में क्षेत्र के सभी संभ्रांत व्यक्तियों के साथ एक बैठक कर बच्चों की शिक्षा के प्रति वार्ता की गई। विद्यालय के प्रबंधक ने बताया कि शिक्षा जगत की वह हथियार है जिसके प्रयोग से आप दुनिया को बदल सकते हैं। मनुष्य को सफल बनाने के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है इसलिए अपने बच्चों को शिक्षित करना नही भूलना चाहिए।  प्रबंधक ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को बैठने के लिए पर्याप्त कमरे व शिक्षित एवं अनुभवी शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा अच्छी शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि जिस प्रकार माली छोटे-छोटे पौधों को सींच कर उन्हें बड़ा करता है उसी प्रकार विद्यालय में बच्चों को शिक्षित करके उन्हें काबिल बनाया जाता है। जिससे बच्चों की भविष्य सुधर सके और बच्चा आगे चलकर कुछ उन्नत कर सकें। इस दौरान विद्यालय के स्टाप व क्षेत्र के सैंकड़ों सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature