Nature

कैसरगंज क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा धरती माता का सीना चीर कर बालू तथा मिट्टी निकालकर बिक्री किया जा रहा है

बहराइच यूपी

संवाददाता सुनील कुमार गुप्ता






योगीराज में कई वर्षों से खनन माफिया सक्रिय देखने को मिल रहा है





तहसील कैसरगंज क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा धरती माता का सीना चीर कर बालू तथा मिट्टी निकालकर बिक्री किया जा रहा है सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ गोडहिया नंबर 3 घाघरा नदी के समीप खनन माफियाओं द्वारा बालू निकालकर कटरिया डीह बाढ़ चौकी से आते जाते हुए देखा जा रहा है यही नहीं हर वर्ष बरसात में बाढ़ आ जाने की वजह से हर वर्षलोगों का घर नदी में विलीन हो जाता है वहीं दूसरी तरफ खनन माफियाओं द्वारा रात्रि में बालू ट्रैक्टर ट्राला मेभरकर सुबह 5:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक ट्रैक्टर द्वारा फर्राटा भरा जा रहा है कोई ट्रैक्टर वाले भालू कोपन्नी से ढक्कर फर्राटा भरते हैं कोई बिना पन्नी ढके हुए फर्राटा भरते हैं यह खेल कई वर्षों से चल रहा है वैसे तो इस समय खनन माफियाओं द्वारा मिट्टी की खुदाई कराकर मकान बनाने वाले मालिक के हाथों बिक्री किया जा रहा है यह हाल पूरे तहसील क्षेत्र में देखा जा रहा हैअब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद योगीराज में जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं या फिर ऐसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature