Nature

कुशीनगर से दो माह से लापता माँ बेटे को फखरपुर पुलिस ने परिजनों से मिलाया

कुशीनगर से दो माह से लापता माँ बेटे को फखरपुर पुलिस ने परिजनों से मिलाया 

पत्नी और बेटे को देख कर फफक कर रो पड़ा पिता

बहराइच फखरपुर थाना क्षेत्र के कस्बे के अंदर एक अज्ञात महिला अपने बच्चे के साथ घूमती हुई पाई गई। जिसकी सूचना कस्बे के लोगों ने फखरपुर पुलिस को दी। सूचना पुर एस आई शैलेंद्र कुमार सिंह महिला आरक्षी रश्मि तिवारी, प्रितु पांडे, मनीषा चौधरी, महिला को उसके बच्चे के साथ थाने पर लेकर आए महिला अपना नाम पता बताने में बिल्कुल असमर्थ थी मन बुद्धि  महिला अपने साथ लगभग 7 वर्षीय बालक को लेकर घूम रही थी जिसकी काफी हालत खराब थी। सर्वप्रथम उसे चाय बिस्किट पानी फखरपुर पुलिस ने पिलाया उसके बाद में काफी मशक्कत के बाद महिला ने अपने जनपद कुशीनगर का नाम लिया इसके अलावा महिला कुछ भी नहीं बता पाई। जिस पर फखरपुर पुलिस ने कुशीनगर जनपद के सभी थानों पर संपर्क कर महिला की फोटो दिखाई गई जिस पर महिला के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हुई। इस महिला का मायका बसंतपुर व ससुराल कुशीनगर जनपद के थाना सेवरहि ग्राम जूना पट्टी सबना पत्नी असगर अली के रूप मे हुई। फखरपुर पुलिस द्वारा परिजनों से संपर्क कर महिला की फोटो दिखाई गई जिस पर महिला के पति सहित परिवार के अन्य लोग भी बहराइच के लिए निकले और फखरपुर पहुंचकर पत्नी व अपने बच्चे को देखकर एक पिता फफक कर रो पड़ा तो दूसरी तरफ अपनी मां के साथ रह रहा बच्चा जो गुमसुम सा रहता था उसके भी आंखों से आंसू निकल पड़े। इस मंजर को देखकर वहां पर मौजूद सभी लोगों की आंखें भी नम हो गई और हर तरफ फखरपुर पुलिस के इस सराहनीय कार्य की चर्चा होने लगी के आज अगर फखरपुर पुलिस जिम्मेदारी अपनी नहीं निभाती तो शायद यह बिछड़ा हुआ परिवार नहीं मिल पाता। थाना प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि यह हम सबका फर्ज और दायित्व बनता है कि इस तरह कोई भी व्यक्ति अगर किसी के गांव व क्षेत्र में दिखाई पड़ता है तो उसे किसी प्रकार की नुकसान ना पहुंचाएं और तत्काल पुलिस को सूचना दें आपकी एक कोशिश से मिल सकते हैं बिछड़े हुए परिवार। एस एस आई बिंदेश्वरी यादव ने बताया कि अक्सर लोग बच्चा चोर समझकर ऐसे लोगों की बेरहमी से पिटाई कर देते हैं लेकिन यह जागरूकता ही है की महिला के बारे में पुलिस दीया गया और पुलिस ने अपना फर्ज निभाते हुए बिछड़े हुए परिवार को मिलाया गया। इस सराहनीय कार्य की क्षेत्र में हो रही है खूब चर्चाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature