Nature

मुम्बई में एक कमरे में मिला तीन युवकों का शवगैस रिसाव के चलते बताई जा रही मौत

मुम्बई में एक कमरे में मिला तीन युवकों का शव

गैस रिसाव के चलते बताई जा रही 

मोहम्मद इरफान



करनैलगंज गोंडा। नगर के मोहल्ला भैरवनाथ पुरवा के रहने वाले तीन युवकों की रविवार को मुंबई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की वजह गैस रिसाव बतायी जा रही है।‌ पुलिस का मानना है कि गैस रिसाव के चलते तीनों युवकों की दम घुटने से मौत हुई है। युवकों की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मचा है। परिवार के लोग शव लेने के लिए मुंबई रवाना हो गए हैं।करनैलगंज नगर के मोहल्ला भैरवनाथ पुरवा के रहने वाले आजम (30) पुत्र मोहम्मद सलीम राइनी, सफी अहमद उर्फ छोटकऊ (32) पुत्र रशीद उर्फ भुल्लर व शाहिद अली (35) पुत्र अमजद अली मुंबई के वसई इलाके में फल बेचने का कारोबार करते थे और वसई पश्चिम के मानिक नगर इलाके के नौपाड़ा मोहल्ले में स्थित आशा सदन में किराए का कमरा लेकर साथ में रहते थे।

 रविवार को जब पड़ोस के लोगों ने उनके कमरे से गैस की गंध महसूस की तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो तीनों के शव कमरे में पड़े थे। एक का शव किचन में तो दो युवकों का शव हॉल कमरे में पड़ा था। पुलिस का कहना है कि तीनों युवकों की मौत गैस रिसाव के चलते हुई है। युवकों की मौत की सूचना से उनके परिवार में कोहरा मचा है परिजन शव लेने के लिए मुंबई रवाना हो गए हैं। शवों की हालत देखते हुए लोगों का मानना है कि युवकों की मौत  तीन चार दिन पहले हुई प्रतीत होती है। मुम्बई पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिये सर जे जे अस्पताल भेजा गया है। सोमवार की शाम तक शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजन अस्पताल में नम्बर का आने का इंतिजार कर रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद शवों को करनैलगंज लाया जाएगा या मुम्बई में ही अंतिम संस्कार होगा इस पर परिजनों द्वारा विचार किया जाएगा। कोतवाल हेमन्त कुमार गौड़ ने बताया कि मुम्बई पुलिस द्वारा सूचना दी गयी थी परिजनों को बता दिया गया था परिजन मुम्बई के लिये रवाना हो गये हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature