Nature

गरीब और किसान मजदूर मुसलमान सरकार की योजनाओं का सीधा लाभार्थी :एडवोकेट मिशअल फातिमा

गरीब और किसान मजदूर मुसलमान सरकार की योजनाओं का सीधा लाभार्थी :एडवोकेट मिशअल फातिमा




2024 के जागरूक मुस्लिम मतदाता तथा पिछड़ा पसमांदा व गरीब और किसी मजदूर मुसलमान जो सरकार की योजनाओं का सीधा लाभार्थी भी है और वह अपने रोजमर्रा के जीवन में कमाने खाने और अपने बच्चों के जीवन को सुधारने में व्यस्त है
उसकी सरकार की योजनाओं से सीधा लाभ मिलने के कारण वह बीजेपी एनडीए के साथ अपने सुनहरे भविष्य को महसूस कर रहा है लेकिन पूर्वांचल की बात की जाए तो वहां पर बुनकरों की स्थिति बहुत ही खराब है पूरे विश्व में बनारसी साड़ी मशहूर होने के बावजूद भी  बुनकरों को रोजी-रोटी के लिए मक्सत करनी पड़ रही है
वह बुनकर जो लोगों का तन- ढकने का काम करते हैं आज उन्हीं बुनकरों को अपने बच्चों का पेट और तन ढकने और  भरने की चिंता लगी हुई है बिजली सब्सिडी न मिलने के कारण बुनकर बहुत परेशान है उन्हें इस बात पर भरोसा ही नहीं उन्हें इस बात पर यकीन है के आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी तो बुनकर पसमांदा के लिए बिजली सब्सिडी मुहैया करवाएगी।
*मैंने हमेशा अन्याय अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी है चाहे वह किसी भी वर्ग या समाज पर अत्याचार हुआ हो और आगे भी जब भी किसी गरीब कमजोर दलित पिछड़े या अन्य समाज पर अत्याचार होगा तो जुल्म के खिलाफ न्याय के साथ फौलाद की तरह खड़ी नजर आऊंगी*  
वही आगे बताते हुए भारतीय पसमांदा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमर सिद्दीकी ने कहा कि   लोकसभा और राज्यसभा में भी हो मुस्लिम समाज का प्रतिनिधित्व 
भाजपा द्वारा वंचित शोषित सवर्ण आदिवासी वह समाज के सभी वर्ग युवा और महिलाओं को उचित हिस्सेदारी और उचित अवसर दिया जा रहा है l  सिवाय लोकसभा व राज्यसभा में मुस्लिम प्रतिनिधित्व के जो बड़ा विषय है जो राजनीति में मुसलमान को साथ हो रहे भेदभाव और अधिकारों में कटौती को दर्शाता है हालांकि इस सबके लिए पार्टी की नीति और विचारधारा से ज्यादा मुस्लिम मतदाता ही एक बड़ा कारण है जिसे भाजपा व भाजपा की सरकारों के हर मुमकिन प्रयास के बावजूद खुद को भाजपा को वोट देने से दूर रखा जिसकी वजह से लोकसभा चुनाव या विधानसभा चुनाव में पार्टी पिछले कुछ चुनाव में मुसलमान को टिकट देने से हिचकती  रही है चिंतन का विषय है समाधान भी निकलेगा इसलिए कि बिना मुस्लिम प्रतिनिधित्व के लोकसभा राज्यसभा में मुसलमान की आवाज को बुलंदी हासिल नहीं हो सकती योजनाओं का लाभ भले ही खूब मिल जाए बिना उचित हिस्सेदारी वह भागीदारी के समानता न्याय और सम्मान की बात मगर अधूरी ही रह जाएगी और ऐसे ही पारिस्थिति में 75 साल से गरीब व पिछले मुसलमान जो शिक्षा के क्षेत्र में वह आर्थिक क्षेत्र में पिछड़े हुए हैं उनको पुराने हथकंडे यानी भाजपा वा जनसंघ का डंडा दिखाकर कांग्रेस व तथाकथित धर्म निरपेक्ष पार्टियों का झंडा थमने का मुस्लिम ठेकेदारों का धंधा फिर से चमकने की संभावना बढ़ जाती है
इसलिए यह बहुत जरूरी है कि एनडीए के हर प्रत्याशी की जीत के साथ-साथ एनडीए के हर मुसलमान प्रत्याशी की जीत के लिए भी भाजपा कार्यकर्ताओं नेताओं को एग्जिट होकर समर्पित भाव से कार्य करना होगा और यदि संभव हो तो कम से कम एक पसमांदा मुस्लिम उम्मीदवार भाजपा के चुनाव चिन्ह पर पूरे भारत के किसी भी स्थान से चुनाव लड़े और उसकी जीत सुनिश्चित हो ताकि सबका साथ सबका विकास के साथ-साथ मान्य प्रधानमंत्री जी का संकल्प सबका विश्वास और सब का प्रयास भी सबके लिए सरकार हो
जनरथ एक्सप्रेस

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature