Nature

डीएम साहिबा एक नजर नगर पंचायत कैसरगंज क्षेत्र चक पिहानी वार्ड नंबर 16 प्रधानमंत्री आवास पीड़िता की तरफ

यूपी जिला बहराइच की ब्रेकिंग न्यूज़

डीएम साहिबा एक नजर नगर पंचायत कैसरगंज क्षेत्र चक पिहानी वार्ड नंबर 16 प्रधानमंत्री आवास पीड़िता की तरफ




इस संबंध में जब मीडिया कर्मी नौशाद खान ने वार्ड नंबर 16 चक पिहानी प्रधानमंत्रीआवास के संबंध में मानमती पत्नी रमेश कुमार से जानकारी ली तो उन्होंने बताया की प्रथम किस्त₹50000 यूनियन बैंक खाते पर दिया गया उसे निकाल कर न्यू तक कंप्लीट कर दिया गया दूसरी किस्त 150000 रुपए खाते पर दिया गया उसमें जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा होल्ड लगा दिया गया यह पता तब चला जब यूनियन बैंक कैसरगंज पैसे लेने गई ईसी को लेकर प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री तक ऑनलाइन शिकायत किया गया उसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा होल्ड 2 महीने बितने के बाद भी नहीं हटाया गया जबकि नगर पंचायत कैसरगंज में प्रधानमंत्री आवास उन लोगों को दिया गया है जिनका पक्का मकान बना हुआ है पक्के मकान को तोड़कर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराया गया है डीएम साहिबा इसकी भी जांच उच्च अधिकारियों से कराई जाए जिससे पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिल सके तथा बैंक के खाते पर होल्ड लगाने वाले अधिकारी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो तथाआने वाले जिससे भविष्य में पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास आसानी से मिल सके

संवाददाता नौशाद खान की खास रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature