Nature

खाद लेने समिति गए किसान से अभद्रता, शिकायत मुख्यमंत्री से

खाद लेने समिति गए किसान से  अभद्रता, शिकायत मुख्यमंत्री से

 बहराइच। गन्ने के खेत में खाद डालने के लिए एक किसान सहकारी गन्ना समिति जरवलरोड पर खाद लेने के लिए गया। समिति पर मौजूद सुपरवाइजर ने किसान को खाद न दे कर गाली गलौज करते हुए अभद्रता की। पीडित किसान ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है।
 जरवल विकास खण्ड के ग्राम जतौरा निवासी आलोक कुमार वर्मा गन्ने के खेत में डालने के लिए डीएपी और यूरिया लेने के लिए सहकारी गन्ना समिति जरवलरोड पर गए। समिति पर मौजूद सुपरवाइजर ने दूसरे दिन खाद देने के लिए कहा । दूसरे दिन सुपरवाइजर ने डीएपी खाद को 1400 रुपये में देने के लिए कहा,जो सरकारी रेट से अधिक था। किसान आलोक ने इसकी शिकायत समिति के सचिव से किया। सचिव ने सुपरवाइजर को फटकार लगाते हुए सरकारी रेट में खाद देने को कहा। इस बात को लेकर सुपरवाइजर सुरजीत आगबबूला हो गया और किसान से गाली गलौज करते हुए अभद्रता की। किसान ने सहकारी गन्ना समिति जरवलरोड के सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री से शिकायत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature